बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के मद्देनजर आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने सोशल मीडिया पर अपनी निगरानी बढ़ा दी है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से EOU ने अब तक 6 एफआईआर दर्ज की हैं, 100 से अधिक आपत्तिजनक लिंक हटाने के लिए नोटिस जारी किए हैं और 135 सोशल म
.
EOU भ्रामक, उत्तेजक भड़काऊ भाषणों और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले पोस्ट के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इन मामलों में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।
सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली गतिविधियों पर चौबीसों घंटे नजर रखने के लिए EOU ने एक विशेष मॉनिटरिंग सेल का गठन किया है। यह सेल तीन शिफ्टों में लगातार काम कर रही है। इस सेल ने अब तक 14 अलग-अलग हैंडलर्स की ओर से चलाए जा रहे 22 लिंक के खिलाफ कुल 6 एफआईआर दर्ज की हैं।
135 सोशल मीडिया प्रोफाइलों की एक ‘वॉचलिस्ट’ तैयार
इसके अलावा, EOU ने X.com (ट्विटर), मेटा (फेसबुक) और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को 100 आपत्तिजनक पोस्ट, हैंडलर और लिंक को हटाने या ब्लॉक करने के लिए नोटिस भेजे हैं। निगरानी के लिए 135 सोशल मीडिया प्रोफाइलों की एक ‘वॉचलिस्ट’ तैयार की गई है, जिसमें 40 हैंडल्स, 28 यूट्यूब चैनल और 77 अन्य प्रोफाइल शामिल हैं। इन पर लगातार नजर रखी जा रही है और उल्लंघन पाए जाने पर इन्हें ब्लॉक कर दिया जाएगा।
यह मॉनिटरिंग सेल विशेष रूप से बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान सोशल मीडिया पर होने वाली गतिविधियों को नियंत्रित करने और आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गठित की गई है।