जमुई के खैरा थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव में एक घर में घुसकर बंदूक के बल पर गाली-गलौज और बेटे को उठाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित रविन्द्र गोस्वामी ने सोमवार शाम खैरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवा
.
रविन्द्र गोस्वामी ने अपनी शिकायत में बताया कि देर रात मनोज यादव, बंटी सिंह, अजय तांती, प्रियांशु शाह सहित कुछ अन्य लोग जबरन उनके घर में घुस आए। सभी के पास हथियार थे और उन्होंने घर में घुसते ही गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि दबंगों ने हवाई फायरिंग भी की और परिवार को धमकाया कि यदि उन्होंने इस मामले की जानकारी किसी को दी तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
उठाकर ले जाने की धमकी दी
पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने उनके बेटे करण गोस्वामी को उठाकर ले जाने की धमकी दी। रविन्द्र ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले बंटी सिंह नाम के युवक ने वीडियो कॉल पर उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी और बंदूक की गोलियां दिखाकर डराया था। उन्होंने पुलिस को वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट और वीडियो भी उपलब्ध कराया है।
रविन्द्र ने अपने और परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई
घटना के बाद डरे-सहमे रविन्द्र गोस्वामी ने थाने में आवेदन देकर अपने और परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस पूरे मामले पर खैरा थानाध्यक्ष मिंटू सिंह ने गोली चलने की बात से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची थी।
मामला जमीन विवाद से जुड़े होने की आशंका
थानाध्यक्ष मिंटू सिंह के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। करण गोस्वामी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है, लेकिन वह अभी तक नहीं पहुंचा है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।