नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी(एनओयू) में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इस संबंध में एनओयू मुख्यालय की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
.
कुलसचिव डॉ. समीर कुमार शर्मा ने बताया कि 31 अगस्त तक स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकते हैं। यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाइट( https://www.nou.ac.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एसएम कॉलेज भागलपुर स्टडी सेंटर के समन्वयक डॉ. दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि इस सत्र में पीजी के पॉलिटिकल साइंस, अर्थशास्त्र, भूगोल, शिक्षा, हिंदी, इतिहास, मनोविज्ञान, लोक प्रशासन, उर्दू, संस्कृत, समाजशास्त्र, गृह विज्ञान, बॉटनी, जूलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ, मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म, एमसीए, बीसीए, लाइब्रेरी साइंस और इंटरमीडिएट में नामांकन लिया जाएगा।
ये सभी कोर्स यूजीसी और कुलाधिपति कार्यालय से मान्यता प्राप्त है। हालांकि स्नातक (यूजी) कोर्सों में नामांकन के लिए अभी इंतजार करना होगा। मुख्यालय से अनुमति मिलते ही यूजी नामांकन भी शुरू किया जाएगा।
शुल्क में विशेष छूट
सभी पाठ्यक्रमों में नामांकन लेने वाली छात्राओं को फीस में विशेष छूट दी जा रही है। साथ ही एनओयू हेडक्वार्टर की ओर से पाठ्य पुस्तकें भी निशुल्क प्रदान की जाती हैं। डॉ. दिनकर ने बताया कि एनओयू बिहार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकमात्र डिस्टेंस मोड विश्वविद्यालय है। जो समय पर नामांकन, परीक्षा और परिणाम प्रकाशन के लिए जाना जाता है।
यह विश्वविद्यालय कामकाजी महिलाओं, घरेलू महिलाएं-पुरुष, दिव्यांगों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए उच्च शिक्षा का एक सशक्त माध्यम है। एसएम कॉलेज में एनओयू स्टडी सेंटर वर्ष 2021 से कार्यरत है। नामांकन के बाद छात्रों के लिए समय-समय पर काउंसलिंग क्लासेस भी आयोजित की जाती हैं। नामांकन के दौरान एसएम कॉलेज के सेंटर कोड SSC-22-08-010 का उपयोग करें।