England Women Level Series 1-1 with 8-Wicket Win Over India at Lord’s | Rain-Affected Match | लॉर्ड्स में इंग्लैंड विमेंस ने भारत को हराया: वनडे सीरीज 1-1 से बराबर; चेस्टर-ले-स्ट्रीट में होगा निर्णायक मुकाबला

29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
इंग्लैंड टीम की जीत के बाद एमी जोन्स सोफिया डंकले से गले मिलते हुए। - Dainik Bhaskar

इंग्लैंड टीम की जीत के बाद एमी जोन्स सोफिया डंकले से गले मिलते हुए।

लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे में इंग्लैंड विमेंस टीम ने भारत को 8 विकेट से हराया। इसके साथ ही इंग्लिश टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। बारिश की वजह से मैच देर से शुरू हुआ और दोनों टीमों के लिए ओवर घटाकर 29-29 कर दिए गए। भारत ने निर्धारित 29 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 143 रन बनाए। वहीं, बारिश की वजह से इंग्लैंड को 24 ओवर में 115 रन का टारगेट दिया गया। इंग्लैंड ने 21 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना कर टारगेट को हासिल कर लिया।

भारत और इंग्लैंड विमेंस के बीच लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे मैच बारिश की वजह से बाधित रहा।

भारत और इंग्लैंड विमेंस के बीच लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे मैच बारिश की वजह से बाधित रहा।

टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी भारत की खराब शुरुआत टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। भारत का पहला विकेट 6 रन पर ही आउट हो गई। दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर एम अर्लॉट ने प्रतीका रावल को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। रावल ने 10 गेंदों का सामना कर 3 रन बनाए। उसके बाद स्मृति मंधाना और हरलीन देओल ने भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी हुई। इस पार्टनरशिप को 10वें ओवर में सोफी एकलेस्टोन ने तोड़ा। उन्होंने 46 के स्कोर पर देओल को अपनी ही गेंद पर कैच पकड़कर आउट किया।

देओल ने 24 गेंदों का सामना कर 16 रन बनाए। इसके बाद कोई बड़ी साझेदारी नहीं हुई। हालांकि मंधाना एक छोर पर डटी रही लेकिन दूसरे छोर से एक्लेस्टोन ने हरलीन के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत (7) को भी चलता किया। जेमिमा रोड्रिग्स (3) और रिचा घोष (2) भी जल्दी पवेलियन लौट गयी। जिससे भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट पर 46 रन से पांच विकेट पर 72 रन हो गया।

मंधाना ने 51 गेंदों पर 42 रन बनाए। उसके बाद दीप्ति शर्मा ने पारी को संभालने का प्रयास किया। उन्होंने इस दौरान अरुंधति रेड्डी (14) के साथ सातवें विकेट के लिए 26 रन की साझेदारी की। दीप्ति ने 34 गेंदों पर नाबाद 30 रन की पारी खेल भारत का स्कोर 29 ओवर के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन तक पहुंचाया।

इंग्लैंड की कप्तान नेट साइवर ब्रंट और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर टॉस के दौरान।

इंग्लैंड की कप्तान नेट साइवर ब्रंट और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर टॉस के दौरान।

इंग्लैंड ने आसानी से जीता मैच शुरुआत में इंग्लैंड को 29 ओवर में 144 रन का लक्ष्य प्राप्त करना था, लेकिन फिर से बारिश होने के कारण लक्ष्य को संशोधित कर 24 ओवर में 115 रन कर दिया गया, तब 18.4 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट पर 102 रन था। इंग्लैंड को एमी जोन्स और टैमी ब्यूमोंट ने इंग्लैंड को तेज शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 10 ओवर में 54 रनों की साझेदारी की।

ब्यूमोंट ने 35 गेंदों में 34 रन बनाए, जिसमें 5 चौके शामिल थे, लेकिन उन्हें स्नेह राणा ने आउट कर दिया। कप्तान नैट स्किवर-ब्रंट ने भी उपयोगी 21 रन जोड़े, लेकिन उन्हें भारत की क्रांति गौड़ ने बोल्ड कर दिया।

तीसरे मुकाबले में होगी निर्णायक जंग 22 जुलाई को तीसरा वनडे दोनों टीमों के लिए अहम होगा। चेस्टर-ले-स्ट्रीट में होने वाले निर्णायक तीसरे वनडे से पहले इंग्लैंड की टीम ने मनोवैज्ञानिक बढ़त भी हासिल कर ली है।

__________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

भारत-पाक लीजेंड्स मैच रद्द:धवन-रैना समेत भारतीय क्रिकेटरों ने खेलने से इनकार किया था; बर्मिंघम में आज था मैच

भारतीय क्रिकेटरों के पाकिस्तान के साथ खेलने पर मना करने के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के आयोजकों ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को रद्द कर दिया है। आयोजकों ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचने के लिए माफी मांगी है। यह मैच 20 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाना था। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *