England Vs Namibia in T20 World Cup/ jos buttler, david wiese | टी-20 वर्ल्डकप में इंग्लैंड Vs नामीबिया: इंग्लिश टीम के लिए आर या पार का मुकाबला, पहली बार दोनों टीम आमने-सामने

स्पोर्ट्स डेस्क19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टी-20 वर्ल्ड कप का 34वां मैच इंग्लैंड और नामीबिया के बीच खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर इंग्लैंड सुपर-8 में पहुंचने की दावेदारी मजबूत करने की कोशिश करेगा। हालांकि इंग्लैंड को सुपर-8 में पहुंचने के लिए 16 जून को होने वाले ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड मैच के नतीजे का इंतजार करना होगा।

इंग्लैंड ने इस टी-20 वर्ल्ड कप का पहला मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला था। जो बारिश की वजह से रद्द हो गया था। इसके बाद दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने 36 रन से हरा दिया था।

नेट रन रेट गेम में फंसा है इंग्लैंड
इंग्लैंड अब नेट रन रेट गेम में फंस गया है।14 जून को ओमान के साथ खेले गए मैच में इंग्लैंड ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और ओमान को 47 रन पर ऑलआउट कर दिया। जवाबी पारी में इंग्लैंड 3.1 ओवर में 47 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली।

इस रिजल्ट के बाद इंग्लैंड के रन रेट में हिजाफा हुआ है। जो की अब स्कॉटलैंड से बेहतर हो गया है। ओमान के मैच से पहले इंग्लैंड का रन रेट -1.8 था, जो अब +3.08 हो गया है, वहीं स्कॉटलैंड का रन रेट अभी +2.16 है। हालांकि स्कॉटलैंड के अभी 5 पॉइंट है और वो ग्रुप बी में अभी दूसरे पायदान पर है जबकि इंग्लैंड 3 पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर है।

जानिए इंग्लैंड कैसे पहुंचेगा सुपर-8 में
दो बार की चैंपियन इंग्लैंड को सुपर-8 में पहुंचना है तो उसे नामीबिया को हराना होगा। जिससे उसके पॉइंट स्कॉटलैंड के बराबर यानी इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के 5-5 अंक हो जाएंगे। इसके बाद 16 जून को होने वाले मैच में इंग्लैंड को मनाना होगा की ऑस्ट्रेलिया, स्कॉटलैंड को हरा दे, जिसके चांसेस बहुत ज्यादा है। अगर ऐसा होता है तो बेहतर नेट रन रेट के चलते इंग्लैंड सुपर-8 में पहुंच जाएगा। ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया पहले ही सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।

लेकिन अगर उलटफेर करते हुए स्कॉटलैंड, ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है, या इन दोनों को बीच होने वाला मैच बारिश के भेंट चढ़ जाता है। तो ऐसी स्थिति में स्कॉटलैंड सुपर-8 में पहुंच जाएगा और इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।

दोनों टीमों के इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स और रिकॉर्ड्स से पहले मैच डिटेल्स…

इंग्लैंड Vs नामीबिया 15 जून, सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नार्थ साउंड, एंटीगुआ टॉस: 10:00PM, मैच स्टार्ट : 10:30 PM

दोनों टीम ने अब तक कोई टी-20 मुकाबला नहीं खेला है
इंग्लैंड और नामीबिया ने अब तक कोई टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। इस वर्ल्ड कप में दोनों टीम ने अब तक 3-3 मुकाबले खेले हैं। जिसमें नामीबिया को 1 मैच में जीत जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा है, वहीं इंग्लैंड ने 1 में जीत, 1 में हार और 1 मैच बेनतीजा रहा है।

मैच की अहमियत
इस टी-20 वर्ल्ड कप में इग्लैंड के लिए यह बड़ा मुकाबला होगा। इंग्लैंड को अगर सुपर-8 में जाना है तो उसे हर हाल में यह मैच जीतना होगा। दोनों टीम पहली बार कोई टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलने उतरेंगी। नामीबिया इस वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है। ऐसे में वो चाहेगा की वो इंग्लैंड को हराकर इस टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर कर दे।

टॉस का रोल
सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम की पिच बॉलर्स के लिए फायदेमंद है। यहां बॉलर्स को तेज बाउंस और टर्न मिलता है।14 जून को ओमान के खिलाफ इसी स्टेडियम में मैच खेला गया था। जहां पर इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद ने 11 रन देकर 4 विकेट लिए थे। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम रनचेज करना चाहेगी।

प्लेयर्स टू वॉच आउट फॉर…(हाल ही के रिकार्ड्स)

फिल साल्ट- आईपीएल में कोलकाता के लिए शानदार परफॉरमेंस देने वाले इंग्लिश ओपनर साल्ट ने हाल में हुए 10 मैचों में 54 की औसत और 185 की स्ट्राइक रेट से 438 रन बनाए है। उनसे इंग्लैंड को उम्मीद है।

जेराड इरास्मस – नामीबिया के कप्तान शानदार ऑलराउंडर है। उन्होंने हाल के 8 मैच में 35 की औसत से 246 रन और 12 विकेट लिए है।

जेपी कोट्ज- नामीबिया के ओपनर जेपी किसी भी मैच को पलटने का दम रखते है। जेपी ने 8 मैच में 115 की स्ट्राइक रेट से 190 रन बनाए है।

आदिल रशीद – इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल ने 10 मैचों में 6.86 की इकोनॉमी से 17 विकेट लिए है। 14 जून को ओमान के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने 11 रन देकर 4 विकेट लिए और टीम को मैच जिताया।

रीस टॉपले- लेफ्ट आर्म पेसर रीस टॉपले ने पिछले 5 मैच में 9 विकेट लिए है। शुरूआती ओवर्स में स्विंग करने में माहिर है।

वेदर रिपोर्ट
सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नार्थ साउंड, एंटीगुआ आज बारिश होने की संभावना 20 प्रतिशत है। दिन साफ रहेगा, मैच होने के पूरे आसार है।

नामीबिया-इंग्लैंड पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

नामीबिया : जेराड इरास्मस (कप्तान), निको डेविन, माइकल वान लिंगेन, जान फ्राइलिनक, जेजे स्मिट, डेविड विसे, जेन ग्रीन, रूबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज, जैक ब्रासेल और बेन शिकोंगो।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फिल साल्ट, विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *