स्पोर्ट्स डेस्क9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

ब्रिस्बेन टेस्ट के तीसरे दिन बेन स्टोक्स और विल जैक्स इंग्लैंड से नॉटआउट लौटे।
इंग्लैंड टीम दूसरे एशेज टेस्ट में भी हार की कगार पर पहुंच गई है। ब्रिस्बेन में शनिवार को मुकाबले के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 511 रन बना दिए। स्टंप्स तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 134 रन पर 6 विकेट गंवा दिए। टीम अब भी 43 रन से पीछे हैं और 2 दिन का खेल बाकी है।
ऑस्ट्रेलिया ने बगैर सेंचुरी के 511 रन बनाए द गाबा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने 378/6 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। माइकल नेसर 16 ही रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन एलेक्स कैरी ने फिफ्टी लगा दी। वे 63 रन बनाकर आउट हुए। 8 विकेट गिरने के बाद मिचेल स्टार्क ने स्कॉट बोलैंड के साथ पारी संभाली और टीम को 500 के करीब पहुंचा दिया।
स्टार्क ने फिफ्टी लगाई, वे 77 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में ब्रेंडन डोगेट ने बोलैंड के साथ 20 रन जोड़े और टीम को 511 रन तक पहुंचा दिया। टीम से एक भी सेंचुरी नहीं आई। इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्स ने 4 विकेट लिए। कप्तान बेन स्टोक्स को 3 विकेट मिले। जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन और विल जैक्स को 1-1 विकेट मिला।

मिचेल स्टार्क ने 77 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 500 के करीब पहुंचाया।
अच्छी शुरुआत के बाद बिखरी इंग्लैंड पहली पारी में 177 रन से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी शुरू की। बेन डकेट और जैक क्रॉली ने 48 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। डकेट 15 रन बनाकर आउट हुए। यहां से ओली पोप और क्रॉली ने टीम को 90 रन तक पहुंचा दिया। इसी टीम स्कोर पर पोप 26 रन बनाकर आउट हुए, यहीं से मेहमान टीम बिखर गई।
क्रॉली 44, जो रूट 15, जैमी स्मिथ 4 और हैरी ब्रूक भी 15 रन बनाकर आउट हो गए। टीम ने 35 ओवर में 134 रन पर 6 विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया अब भी 43 रन से आगे हैं। टीम के लिए गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क, माइकल नेसर और स्कॉट बोलैंड 2-2 विकेट ले चुके हैं। ब्रेंडन डोगेट कोई विकेट नहीं ले सके।

पहली पारी में शतक लगाने वाले जो रूट दूसरी पारी में 15 रन ही बना सके।
दूसरे दिन स्मिथ और लाबुशेन की फिफ्टी ब्रिस्बेन में मुकाबले के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को ट्रैविस हेड और जैक वेदराल्ड ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने 77 रन की पार्टनरशिप की। हेड 33 रन बनाकर आउट हुए। यहां से वेदराल्ड ने 72, मार्नस लाबुशेन ने 65 और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 61 रन बनाकर टीम को 292 रन तक पहुंचा दिया। कैमरन ग्रीन ने 45 रन बनाए। वहीं जोश इंग्लिस 23 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पढ़ें पूरी खबर…

ब्रायडन कार्स ने 4 विकेट लिए।
पहले दिन जो रूट का शतक ब्रिस्बेन में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। मिचेल स्टार्क ने 10 रन के अंदर 2 विकेट झटक लिए। यहां से जो रूट ने जैक क्रॉली के साथ टीम को संभाल लिया। रूट ने 138 रन बनाए और इंग्लैंड को 334 रन तक पहुंचा दिया। क्रॉली ने 76 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया से मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट लिए। पढ़ें पूरी खबर…

जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सेंचुरी लगाई।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, जैक वेदराल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस, माइकल नेसर, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डोगेट।
इ्ंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ, विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर।
