England 2nd Test Squad Vs India; Jofra Archer | IND Vs ENG 2025 Series | भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेल सकते हैं आर्चर: काउंटी क्रिकेट में चार साल बाद वापसी, ससेक्स के लिए खेलेंगे

स्पोर्ट्स डेस्क14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
जोफ्रा आर्चर 2021 से इंग्लैंड के लिए एक भी टेस्ट नहीं खेले हैं। - Dainik Bhaskar

जोफ्रा आर्चर 2021 से इंग्लैंड के लिए एक भी टेस्ट नहीं खेले हैं।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भारत के खिलाफ दो जुलाई से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में खेल सकते हैं। आर्चर रविवार से काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स टीम से खेलेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, आर्चर काउंटी मैच में फिट रहे तो दूसरे टेस्ट में उन्हें खिलाया जा सकता है। दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा।

वहीं इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने भी भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले बयान दिया था कि 30 साल के आर्चर फिर से टेस्ट जर्सी पहनने के लिए बेताब हैं। आर्चर चार साल से टेस्ट टीम से बाहर हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का पहला टेस्ट हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। इस टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज पहली पारी में इंग्लिश टीम पर हावी रहे। भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए हैं। वहीं, इंग्लिश टीम भी 3 विकेट खोकर 209 रन बना लिए हैं।

काउंटी चैंपियनशिप में चार साल बाद हुई वापसी जोफ्रा आर्चर आज (रविवार) से शुरू हो रहे ससेक्स और डरहम के बीच काउंटी चैंपियनशिप के मैच में ससेक्स से खेल सकते हैं। पहले उनका नाम ससेक्स के 12 खिलाड़ियों की लिस्ट में नहीं चुना गया था, लेकिन बाद में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने स्पष्ट किया कि आर्चर ससेक्स की टीम में हैं। आर्चर की चार साल बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी हो रही है।

आर्चर ने 2021 के बाद नहीं खेला है कोई टेस्ट आर्चर ने फरवरी 2021 के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है और उनका आखिरी रेड-बॉल मैच मई 2021 में ससेक्स के लिए था। चोटों की वजह से उनकी वापसी में बार-बार देरी हुई। हालांकि, उन्होंने इस साल पाकिस्तान में हुए ICC चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के लिए व्हाइट-बॉल क्रिकेट में वापसी की थी।

इंग्लैंड के कई गेंदबाज हैं चोटिल इंग्लैंड के कई तेज गेंदबाज चोटिल हैं, जिनमें मार्क वुड, ओली स्टोन और गस एटकिंसन शामिल हैं। वुड ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पांचवें मैच में वापसी की उम्मीद जताई है, जबकि आर्चर दूसरे टेस्ट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।

_________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

पंत बतौर विकेटकीपर हाईएस्ट सेंचुरी वाले भारतीय:उन्होंने शतक के बाद जंप करके सेलिब्रेट किया, बुमराह की बॉल पर 3 कैच छूटे; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स

लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 209 रन बना लिए हैं। शनिवार को भारतीय टीम 471 रन बनाकर ऑलआउट हुई। ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने सिक्स से सेंचुरी पूरी की, उसके बाद जंप करके सेलिब्रेट किया। जसप्रीत बुमराह की बॉल पर बेन डकेट के 2 और ओली पोप का एक कैच छूटा। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *