ENG-W vs IND-W 1st ODI Match Update; Deepti Sharma | Sneh Rana | भारतीय विमेंस की वनडे सीरीज में जीत के साथ शुरुआत: पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया; दीप्ति शर्मा के नाबाद 62 रन

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
दीप्ति शर्मा ने 64 गेंदों पर नाबाद 62 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। - Dainik Bhaskar

दीप्ति शर्मा ने 64 गेंदों पर नाबाद 62 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई।

भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है। साउथैम्प्टन के रोज बाउल मैदान पर खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की।

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 258 रनों का स्कोर बनाया था, जिसके बाद भारतीय टीम ने इस टारगेट को 48.2 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

वनडे ट्रॉफी के साथ इंग्लैंड की कप्तान नेट स्किवर ब्रंट और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर।

वनडे ट्रॉफी के साथ इंग्लैंड की कप्तान नेट स्किवर ब्रंट और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर।

इंग्लैंड की खराब शुरुआत इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। भारतीय गेंदबाज क्रांति गौड़ ने 8 के स्कोर पर एमी जोंस को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। जोंस केवल एक रन ही बना सकीं। फिर 20 के स्कोर पर दूसरी ओपनर टैमी ब्यूमोंट को भी गौड़ ने LBW कर इंग्लैंड का दूसरा विकेट लिया।

क्रांति गौड़ ने 55 रन देकर 2 विकेट लिए।

क्रांति गौड़ ने 55 रन देकर 2 विकेट लिए।

इंग्लैंड की ओर से 50 रन से ऊपर तीन साझेदारी इंग्लैंड की ओर से 50 रन से ऊपर तीन साझेदारी हुईं। टैमी ब्यूमोंट के आउट होने के बाद तीसरे विकेट के लिए स्किवर ब्रंट और एमा लैंब ने 87 गेंदों पर 71 रन की साझेदारी की। स्किवर ब्रंट ने 52 गेंदों पर 41 रन और एमा लैंब ने 50 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली। दोनों को स्नेह राणा ने पवेलियन भेजा।

पांचवें विकेट के लिए सोफिया डंकली और एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स ने 142 गेंदों पर 106 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 258/6 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

सोफिया डंकली ने छठे विकेट के लिए सोफी एक्लेस्टोन के साथ 37 गेंदों पर 55 रन की भी साझेदारी की। डंकली ने 92 गेंदों का सामना कर 83 रन बनाए। जबकि एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स ने 73 गेंदों पर 53 रन और सोफी एक्लेस्टोन ने 19 गेंदों पर नाबाद 23 रन की पारी खेली।

भारत की ओर से स्नेह राणा और क्रांति गौड़ ने दो-दो विकेट लिए। अमनजोत कौर और श्री चरानी ने एक-एक विकेट लिए।

सोफिया डंकली ने 92 गेंदों का सामना कर 83 रन बनाए।

सोफिया डंकली ने 92 गेंदों का सामना कर 83 रन बनाए।

मंधाना और रावल ने भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दी भारत को स्मृति मंधाना और प्रतीक्षा रावल ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी हुई। मंधाना 28 रन बना कर कैच आउट हो गईं। रावल भी टीम के 94 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गईं। उन्होंने 51 गेंदों का सामना कर 37 रन बनाए।

दोनों ओपनर के आउट होने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ाई गई, पर दीप्ति शर्मा ने पारी को संभाला। हरलीन देओल (27) रन बनाकर आउट हुईं और हरमनप्रीत कौर (13) को डीन ने LBW आउट किया। इसके बाद दीप्ति ने कमान संभाली। पहले पांचवें विकेट लिए रोड्रिक्स के साथ 86 गेंदों पर 90 रन की साझेदारी की और उसके बाद सावतें विकेट के लिए अमनजोत कौर के साथ 23 गेंदों में नाबाद 33 रन की पार्टनरशिप की। दीप्ति ने 52 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 64 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए। वहीं, अमनजोत कौर ने 14 गेंदों का सामना कर 20 रन बनाए।

____________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रसेल संन्यास लेंगे:कहा- दो T20 मैचों के बाद क्रिकेट को अलविदा कहूंगा, अगली पीढ़ी के लिए मिसाल बनना चाहता हूं

वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर आंद्रे रसेल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेंगे। उन्होंने ऐलान किया है कि वे जमैका के सबीना पार्क में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टी-20 मैचों के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। 37 साल के रसेल 2019 से केवल टी-20 क्रिकेट खेल रहे हैं। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *