ENG Vs AUS Ashes 2025 Test Score Update; Mitchell Starc Ben Stokes | द एशेज- पर्थ टेस्ट में लंच तक इंग्लैंड 105/4: ब्रुक-स्टोक्स नाबाद; पहले सेशन में ऑस्ट्रेलियाई पेसर स्टार्क ने 3 विकेट लिए

स्पोर्ट्स डेस्क7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। आज मैच का पहला दिन है और लंच तक इंग्लैंड ने 105 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए हैं। कप्तान बेन स्टोक्स 4 रन और उप कप्तान हैरी ब्रूक 28 रन बनाकर नाबाद लौटे।

शुक्रवार को मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। टीम का यह फैसला पहले सेशन तक तो सही साबित नहीं हुआ। टीम ने पहले सेशन में 4 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए। एक विकेट कैमरन ग्रीन को मिला।

मिचेल स्टार्क ने पहले सेशन में 3 विकेट लिए।

मिचेल स्टार्क ने पहले सेशन में 3 विकेट लिए।

पोप 46 रन बनाकर आउट इंग्लिश टीम को शुरुआती झटका पहले ही ओवर में लगा, जब मिचेल स्टार्क ने जैक क्रॉउली को शून्य पर LBW कर पवेलियन भेजा। इसके बाद उन्होंने बेन डकेट (21) को आउट किया। और फिर जो रूट को खाता खोले बिना स्लिप में लाबुशेन के हाथों कैच कराया।

इसके बाद ब्रूक ने ओली पोप के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 55 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को संभाला। लेकिन इस साझेदारी को कैमरन ग्रीन ने तोड़ा, जब उन्होंने पोप को 46 रन पर LBW किया।

जो रूट बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

जो रूट बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

फिलहाल एशेज सीरीज ऑस्ट्रेलिया के पास है एशेज सीरीज की ट्रॉफी फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के पास है। टीम ने 2021 के सीजन में 5 मैचों में से 4 जीते थे, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था। उसके बाद 2023 की सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुई एशेज में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। अब तक दोनों देशों के बीच 73 सीरीज खेली गई हैं। इसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 34 सीरीज जीतीं। वहीं, इंग्लैंड ने 32 सीरीज अपने नाम की हैं। बाकी की बची 7 सीरीज ड्रॉ रहीं।

1882 में शुरू हुई थी द एशेज दुनिया की सबसे पुरानी सीरीज द एशेज की शुरुआत 1882 में हुई थी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड 1877 से टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। दुनिया का पहला टेस्ट मैच भी इन्हीं देशों के बीच खेला गया था। यह मुकाबला 15 से 19 मार्च 1877 को मेलबर्न में खेला गया। 5 साल बाद इसका नाम द एशेज रखा गया।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *