वेलिंग्टन4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इंग्लैंड ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 224 रन का टारगेट दिया है। जवाबी पारी में न्यूजीलैंड ने शुरुआती 18 ओवर में 4 विकेट पर 104 रन बना लिए हैं। डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल क्रीज पर हैं।
टॉम लैथम 24 रन, विल यंग 5, केन विलियमसन शून्य और रचिन रवींद्र 17 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। तीनों को ब्रायडन कार्स ने आउट किया।
माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल मैदान पर टॉस हारकर बल्लेबाजी कर रही इंग्लिश टीम 35.2 ओवर में 223 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 135 रन बनाए। जकारी फाउलकस ने 4 विकेट झटके।

ब्रायडन कार्स न्यूजीलैंड के 3 बैटर्स को पवेलियन भेज चुके हैं। (फोटो-ECB)
न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत, टॉप-3 बैटर्स ने 22 रन बनाए 224 रन का टारगेट चेज करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। टीम ने 24 रन पर टॉप-3 विकेट गंवा दिए थे। ब्रायडन कार्स ने विल यंग (5 रन) और केन विलियमसन (शून्य) को दूसरे ओवर में पवेलियन भेजकर दबाव बनाया। फिर 5वें ओवर में मार्क वुड ने रचिन रवींद्र को पवेलियन भेज दिया। वुड 17 रन ही बना सके।

ब्रायडन कार्स ने अपने पहले ओवर में ओवर में दो विकेट झटके।
इंग्लैंड की खराब शुरुआत, टॉप-3 बैटर्स ने 4 रन बनाए टॉस हारकर बैटिंग कर रही इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। टीम के टॉप-3 बैटर्स ने महज 2 रन बनाए। टीम को पहला झटका शून्य के स्कोर पर लगा, जब मैट हेनरी ने पहली ही बॉल पर जैमी स्मिथ को बोल्ड कर दिया। वे खाता भी नहीं खोल सके। पारी का दूसरा ओवर डाल रहे जकारी फाउलकस ने बेन डकेट और जो रूट को पवेलियन भेज दिया। दोनों ने 2-2 रन बनाए।
यहां से कप्तान हैरी ब्रूक ने मोर्चा संभाला और स्कोर को 223 रनों तक पहुंचाया। उन्होंने उन्होंने जिमी ओवर्टन के साथ 7वें विकेट के लिए 87 बॉल पर 87 रन की साझेदारी की। हैरी ब्रूक ने 101 बॉल पर 135 रन बनाए। ब्रूक की पारी में 9 चौके और 11 छक्के लगाए।

11 में से 9 बल्लेबाज डबल डिजिट तक नहीं पहुंच इंग्लैंड के 11 में से 9 बल्लेबाज डबल डिजिट तक नहीं पहुंच सके हैं। टीम के टॉप-4 बल्लेबाजों ने मिलकर महज 4 रन बनाए। टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद जोश बटलर और सैम करन मिडिल ऑर्डर में पारी संभालने में नाकाम रहे। बटलर ने 4 और करन ने 6 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाज जकारी फाउलकस ने 4 विकेट झटके। उन्होंने डकेट, रूट, बेथेल और करन को पवेलियन भेजा। उनके अलावा, जैकब डफी ने 3 विकेट झटके। मैट हेनरी को 2 विकेट मिले।
