Encounter with cow smuggler in Mathura | मथुरा में गौ तस्कर से मुठभेड़: दोनों पैर में लगी गोली,11 महीने पहले बैरियर तोड़कर भाग गया था आरोपी – Mathura News

मुठभेड़ के बाद मौके पर मौजूद पुलिस टीम

मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र में मंगलवार की देर रात एसओजी, स्वाट और जैंत पुलिस की गौ तस्कर से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में हरियाणा के नूंह का रहने वाला तस्कर दोनों पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल गौ तस्कर को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अ

.

23 मई को तोड़ा था बैरियर

23 मई 2024 को पुलिस रात में चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक कंटेनर संख्या HR 38 V 2560 आता दिखाई दिया। नेशनल हाईवे पर पुलिस ने जब इसे रोकने का प्रयास किया तो इसने बैरियर को तोड़ दिया और कोटा गांव से बाजना गांव की तरफ भागने लगा। पुलिस को पीछा आता देख कंटेनर में सवार तस्कर कंटेनर को छोड़ कर भाग गए। जिसमें से पुलिस को 11 जिंदा और 19 मृत गौवंश मिला था।

शौकत मेव 11 महीने पहले पुलिस को चकमा देकर पकड़ में आने से पहले ही भाग गया था

शौकत मेव 11 महीने पहले पुलिस को चकमा देकर पकड़ में आने से पहले ही भाग गया था

मथुरा पुलिस ने किया था इनाम घोषित

फरार गौ तस्कर की पहचान 35 वर्षीय शौकत मेव पुत्र शहाबुद्दीन निवासी सालाहेड़ी सदर नूंह हरियाणा के रूप में की गई। इसके बाद मथुरा पुलिस ने शौकत पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया। पुलिस शौकत की 11 महीने से तलाश कर रही थी। शौकत की तलाश में स्वाट और एसओजी की टीम को भी लगाया गया था।

शौकत मेव की गिरफ्तारी पर मथुरा पुलिस ने इनाम घोषित किया हुआ था

शौकत मेव की गिरफ्तारी पर मथुरा पुलिस ने इनाम घोषित किया हुआ था

पुलिस पर किए 3 फायर

मंगलवार की देर रात शौकत की लोकेशन पुलिस को थाना जैंत क्षेत्र में मिली। जिसके बाद एसओजी, स्वाट और थाना जैंत पुलिस लोकेशन पर पहुंच गई। जहां शौकत मेव गौ तस्करी की तलाश में बाइक से आता दिखाई दिया। शौकत ने पुलिस को देखते ही एक के बाद एक 3 फायर कर दिए। जिसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें उसके दोनों पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल शौकत मेव को गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। शौकत मेव के पास से तमंचा के अलावा मोटर साइकिल और गौ तस्करी के लिए लाई गई रस्सी व मोहरे बरामद किए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *