इस ऑपरेशन में हजारीबाग और रामगढ़ दोनों जिलों की पुलिस टीमें शामिल थीं।
झारखंड के रामगढ़ जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कुजू थाना क्षेत्र के मुरपा में पुलिस ने मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी राहुल तुरी उर्फ आलोक तुरी को मार गिराया है। इस ऑपरेशन में हजारीबाग और रामगढ़ दोनों जिलों की पुलिस टीमें शामिल थीं
.
घटना की गंभीरता को देखते हुए दोनों जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) खुद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मुठभेड़ स्थल पर पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। चरही पुलिस की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई।
राहुल तुरी कई आपराधिक मामलों में वांछित था।
पुलिस के अनुसार, राहुल तुरी कई आपराधिक मामलों में वांछित था। यह एनकाउंटर पुलिस की लंबी तैयारी और सटीक सूचना के आधार पर की गई। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।