आरोपी से जब्त हथियार। इसी से आरोपी ने पुलिस पर फायर किया।
पंजाब में गैंगस्टर गतिविधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और अमृतसर रूरल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी जट्ट और बंबीहा गैंग के करीबी साथी जसबीर सिंह उर
.
इस मुठभेड़ में जसबीर सिंह लल्ला को गोली लगने से घायल हो गया और उसे पकड़ इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि गैंगस्टर जसबीर सिंह उर्फ लल्ला अमृतसर जिले के वडाला भिट्टेवढ़ गांव के एक घर में छिपा हुआ है। जानकारी मिलते ही एजीटीएफ और अमृतसर ग्रामीण पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया।
पुलिस के घर में प्रवेश करते ही जसबीर सिंह ने फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर चली गोलीबारी के बाद लल्ला को गोली लगी और वह घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे मौके पर ही काबू कर लिया।
विदेशी नेटवर्क आया सामने
शुरुआती जानकारी से साफ हुआ है कि जसबीर सिंह उर्फ लल्ला को विदेश में बैठे उसके हैंडलर्स से निर्देश मिल रहे थे। उसे विरोधी गैंगों के सदस्यों को निशाना बनाने को कहा जा रहा था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लल्ला कई गंभीर मामलों में वांछित था, जिनमें हत्या, पुलिस कर्मियों पर हमला और गैंगवार की साजिश शामिल हैं।
मौके से पुलिस ने एक विदेशी निर्मित .30 बोर पिस्तौल और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जांच में यह भी सामने आया कि इन हथियारों का इस्तेमाल आने वाले दिनों में किसी बड़ी वारदात के लिए किया जाना था।
AGTF की थी नजर थी गिरोह पर
एजीटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि लल्ला लंबे समय से बंबीहा गैंग और हैप्पी जट्ट गिरोह के लिए काम कर रहा था और विदेशी सरगनाओं से सीधा संपर्क रखता था। वह पंजाब में गिरोह के नेटवर्क को सक्रिय रखने और विरोधी गैंगों पर हमले की योजना बनाने में अहम भूमिका निभा रहा था।
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने इस ऑपरेशन को बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा-“पंजाब पुलिस और एजीटीएफ का यह संयुक्त ऑपरेशन राज्य में गैंगस्टरों के बढ़ते नेटवर्क को खत्म करने की दिशा में एक और ठोस कदम है। जसबीर सिंह उर्फ लल्ला न सिर्फ बंबीहा गिरोह का सक्रिय सदस्य था, बल्कि विदेश में बैठे अपराधियों के इशारों पर काम कर रहा था।”