Employees met the head of PHE department, welcomed him and talked to him | पीएचई के विभाग प्रमुख से मिले कर्मचारी, स्वागत कर रखी बात – rajgarh (MP) News


राजगढ़| लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में हालही में भोपाल से स्थानांतरित होकर आए मुख्य कार्यपालन यंत्री आरएल शेखवार से सोमवार को राज्य कर्मचारी संघ के सदस्य और विभाग के कर्मचारियों ने भेंट की। इस दौरान कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया और अपने-अपने काम

.

ईई शेख वार ने सभी कर्मचारियों को अपनी पूरी क्षमता और रूचि से विभागीय कार्य करने की बात कही। इस मौके पर विभाग के कवंरलाल मोगिया, रामकृष्ण मेवाड़े, देवनारायण, कैलाश पिपलोटिया, योगेश मेवाड़े, नारायण सिंह, बालकृष्ण मेवाड़े, श्याम, कैलाश तंवर, राजेश पुष्पद आदि मौजूद थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *