राजधानी में अलीगंज स्थित मणि कर्णिका आर्ट गैलरी द्वारा ललित कला अकादमी के क्षेत्रीय केंद्र की गैलरी में ‘रंग – दृष्टि’ नामक राष्ट्रीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन वरिष्ठ कलाकार जय कृष्ण अग्रवाल ने किया।
.

उद्घाटन समारोह में ललित कला अकादमी के रिजनल सेंटर के सचिव डॉ. देवेंद्र त्रिपाठी, कला स्रोत आर्ट गैलरी के निदेशक श्री अनुराग दिदवानिया, वरिष्ठ कलाकार मोहम्मद शकील, और संस्कार भारतीय उत्तर प्रदेश के महामंत्री नरेश चंद्र अग्रवाल उपस्थित थे। जयकृष्ण अग्रवाल ने युवा और स्वशिक्षित कलाकारों को प्रदर्शनी में अवसर देने के लिए आयोजकों को बधाई दी और इसे एक सकारात्मक कदम बताया।
प्रदर्शनी में देशभर के 32 कलाकारों की कलाकृतियाँ प्रदर्शित की गई हैं, जो पेंटिंग, शिल्प और अन्य विधाओं में हैं। इसमें पारंपरिक और आधुनिक कला शैलियों का सुंदर संयोजन देखने को मिलता है, जो दर्शकों को भारतीय कला की विविधता का अनुभव कराता है।
आयोजन के अंत में मणिकर्निका आर्ट गैलरी की डायरेक्टर कामिनी बघेल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। प्रदर्शनी में वरिष्ठ कलाकारों और कला प्रेमियों ने भाग लिया और कला के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने में सहयोग किया।