Emerging Asia Cup 2024 1st Semifinal IND vs AFG | इमर्जिंग एशिया कप 2024- IND-A Vs AFG-A सेमीफाइनल मैच आज: भारतीय टीम टूर्नामेंट में अजेय, अफगान ने 3 में से 2 मैच जीते

मस्कट12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इमर्जिंग एशिया कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल इंडिया-ए और अफगानिस्तान-ए के बीच शुक्रवार, 25 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह मैच मस्कट के अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड में शाम 7 बजे से शुरू होगा, टॉस 6:30 बजे होगा।

पहला सेमीफाइनल मैच श्रीलंका-ए और पाकिस्तान-ए के बीच होगा। यह मुकाबला दोपहर 2:30 बजे अल अमीरात में ही खेला जाएगा।

भारत ग्रुप-बी में टॉप पर रहा इंडिया-ए ने ग्रुप स्टेज में खेले गए अपने सभी तीनों मैच जीतकर 6 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाया है। भारत के ग्रुप में पाकिस्तान की टीम थी जिसने 3 में से 2 मैच जीतकर चार अंकों के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

अफगानिस्तान ने 3 में से 2 मैच जीते ग्रुप-ए से श्रीलंका ने 3 में से दो मैच जीते वहीं अफगानिस्तान ने भी 2 मुकाबले जीते। बेहतर नेट रनरेट के आधार पर श्रीलंका अपने ग्रुप में टॉप पर रहा जबकि अफगानिस्तान की टीम दूसरे नंबर पर रही।

अभिषेक भारत के टॉप स्कोरर भारत के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा टूर्नामेंट में टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 3 मैचों में 127 रन बनाए हैं। इसमें एक फिफ्टी शामिल है। रसिख सलाम टीम के टॉप विकेटटेकर हैं। उन्होंने 3 मैचों में 6 विकेट लिए हैं।

सेदिकुल्लाह ने तीनों मैचों में फिफ्टी लगाई अफगानिस्तान के ओपनर सेदिकुल्लाह अटल इस इमर्जिंग एशिया कप में टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने ग्रुप स्टेज के सभी तीनों मैचों में अर्धशतक लगाया। उनके नाम ा मैचों में 230 रव हैं। इसमें नाबाद 95 उनका हाईएस्ट है।अब्दुल रहमान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए हैं।

पाकिस्तान और श्रीलंका ने दो-दो खिताब जीते ACC मेंस इमर्जिंग एशिया कप का यह छठा सीजन है। इस बार छह टीमों ने हिस्सा लिया। ग्रुप-ए में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हांगकांग थे। वहीं ग्रुप-बी में भारत, पाकिस्तान, ओमान और UAE शामिल थे। पाकिस्तान और श्रीलंका ने दो-दो खिताब जीते हैं। वहीं भारत ने एक बार जीता है। भारत ने 2013 में पाकिस्तान को हराकर टाइटल जीता था।

दोनों टीमों

इंडिया-ए: तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, अंशुल कंबोज, आयुष बडोनी, आकिब खान, नेहाल वधेरा, निशांत सिंधु, राहुल चाहर, रसिख दार सलाम और वैभव अरोड़ा।

अफगानिस्तान-ए: अब्दुल रहमान, बिलाल समी, दरविश रसूदी, फरीदुन दवुदजाई, गजनफर, करीम जनत, मोहम्मद इशाक, नंगेयलिया खरोटे, नुमान शाहा, क्यूस अहमद, सीदिकुल्लाह अतल, शाहिदुल्लाह, शैरफ्ल्लुदिन अशरफ, वफिउल्लाह तरखिल, जुबैद अकबारी।

मैच कहां देख सकते हैं? इंडिया-ए और अफगानिस्तान-ए टीम के बीच सेमीफाइनल मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

———————————————————–

क्रिकेट की यह खबर भी पढ़िए…

इमर्जिंग एशिया कप में भारत की लगातार तीसरी जीत

इंडिया-ए ​​​​​​​इमर्जिंग एशिया कप में ​​​​​​​ओमान को 6 विकेट से हराया। तिलक वर्मा की कप्तानी वाली टीम की यह लगातार तीसरी जीत है। टीम ग्रुप स्टेज खत्म होने तक पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही। आयुष बडोनी ने 27 गेंदों पर सबसे ज्यादा 51 रनों की पारी खेली। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *