Elon Musk to interview Donald Trump on X spaces | X स्पेस पर डोनाल्ड ट्रम्प का इंटरव्यू लेंगे इलॉन मस्क: सोशल मीडिया साइट पर लौटे पूर्व राष्ट्रपति; जनवरी 2021 में प्लेटफॉर्म से बैन हुए थे

वॉशिंगटनकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
X पर डोनाल्ड ट्रम्प की वापसी से उनके राष्ट्रपति चुनाव के कैंपेन को मजबूती मिलने की उम्मीद की जा रही है। - Dainik Bhaskar

X पर डोनाल्ड ट्रम्प की वापसी से उनके राष्ट्रपति चुनाव के कैंपेन को मजबूती मिलने की उम्मीद की जा रही है।

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब से कुछ देर में अमेरिकी बिजनेसमैन और सोशल मीडिया साइट X के मालिक इलॉन मस्क को इंटरव्यू देंगे। यह इंटरव्यू X पर ट्रम्प के अकाउंट पर भारतीय समय के मुताबिक मंगलवार सुबह 5:30 बजे प्रसारित होगा। उस वक्त अमेरिका में सोमवार के शाम 8 बजे होंगे।

इंटरव्यू से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को X पर वापसी की और कई पोस्ट किए। उनके ट्विटर अकाउंट को 6 जनवरी, 2021 को हुई कैपिटल हिल हिंसा के चलते बैन कर दिया गया था, इसके बाद से ही यह अकाउंट इन-एक्टिव था। 2022 में इलॉन मस्क ने जब ट्विटर को खरीदा तो उन्होंने ट्रम्प के अकाउंट से बैन हटा दिया, हालांकि ट्रम्प ने इस साइट पर वापसी नहीं की।

ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल नाम से अपना नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शुरू किया था, हालांकि वहां उनके पोस्ट्स को उतनी लोकप्रियता नहीं मिलती है, जितना उनके ट्वीट्स को मिलती थी। X पर डोनाल्ड ट्रम्प की वापसी से उनके राष्ट्रपति चुनाव के कैंपेन को मजबूती मिलने की उम्मीद की जा रही है।

X पर कितने समय रहेंगे ट्रम्प, यह साफ नहीं
ट्रम्प मस्क के प्लेटफॉर्म का कितने समय तक या कितनी बार उपयोग करेंगे, यह फिलहाल साफ नहीं है। लेकिन, सोमवार को एक ईमेल में पूर्व राष्ट्रपति ने कहा था कि मैं थोड़े समय के लिए X पर वापस आ गया हूं। अगर ट्रम्प प्लेटफॉर्म पर स्थायी रूप से लौटते हैं, तो यह मस्क के लिए एक बड़ी जीत होगी। दरअसल, मस्क ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म पर दक्षिणपंथी (राइट-विंग) ऑडियंस को आकर्षित करना शुरू किया है।

राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर ट्रम्प का समर्थन कर चुके हैं मस्क
मस्क ने पिछले महीने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रम्प की उम्मीदवारी का समर्थन किया था। दरअसल, 14 जुलाई को पेंसिल्वेनिया राज्य के बटलर शहर में एक रैली के दौरान ट्रम्प पर हमला हुआ था। तब इलॉन मस्क ने X पर लिखा कि मैं ट्रम्प का समर्थन करता हूं और उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद करता हूं। एक अन्य X पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि इससे पहले अमेरिका में इतना मजबूत राष्ट्रपति उम्मीदवार कोई था तो वह थियोडोर रूजवेल्ट थे।

दावा- डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार बन सकते हैं इलॉन मस्क
करीब दो हमने पहले अमेरिकी वेबसाइट वॉल स्ट्रीट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगर डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतते हैं तो वे इलॉन मस्क को अपना पॉलिसी एडवाइजर बना सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्क आर्थिक और सीमा सुरक्षा से जुड़ी नीतियों पर बेहतर प्रभाव डाल सकते हैं।

रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि मस्क पहले से ही ट्रम्प की मदद कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इलॉन मस्क ने ही ट्रम्प को सलाह दी है कि वे अमेरिकी बिजनेस लीडर्स को अपने साथ लाने का प्रयास करें।

रिपोर्ट में कहा गया है ट्रम्प वोटिंग से जुड़ी धोखाधड़ी रोकने के लिए एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इसका नाम डाटा ड्रिवन प्रोजेक्ट है। इलॉन मस्क ने बिलेनियर इन्वेस्टर नेल्सन पेल्ट्स से इस प्रोजेक्ट की फंडिंग के लिए कहा है। हालांकि ट्रंप या फिर मस्क ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है।

वहीं इलॉन मस्क को सलाहकार बनाए जाने के सवाल पर ट्रम्प कैंपेन के प्रवक्ता ने कहा कि ये सिर्फ डोनाल्ड ट्रम्प ही तय करेंगे कि उन्हें दोबारा मौका मिला तो वे किसे क्या भूमिका सौंपेंगे।

रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इलॉन मस्क कई दूसरे बिजनेस लीडर्स को ट्रम्प के पक्ष में लाने के लिए माहौल बना रहे हैं।

रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इलॉन मस्क कई दूसरे बिजनेस लीडर्स को ट्रम्प के पक्ष में लाने के लिए माहौल बना रहे हैं।

मार्च में हुई थी ट्रंप और मस्क की मुलाकात
इससे पहले मार्च में ट्रम्प और मस्क की फ्लोरिडा में मुलाकात हुई थी। NYT की रिपोर्ट के मुताबिक 2 मार्च को ट्रम्प और मस्क के प्राइवेट जेट को पाम बीच के एयरपोर्ट पर उतरते हुए देखा गया था। इस मीटिंग में रिपब्लिकन पार्टी से जुड़े कई अन्य अमीर लोग भी शामिल हुए थे।

इस मीटिंग के बाद ये दावा किया गया था कि ट्रम्प ने मस्क से राष्ट्रपति चुनाव की कैंपेनिंग के लिए फाइनेंशियल सपोर्ट मांगा है। हालांकि, मस्क ने कहा था कि वह ट्रम्प या फिर बाइडेन के लिए कोई रकम डोनेट नहीं करेंगे।

ये खबरें भी पढ़ें…

ट्रम्प के चुनावी कैंपेन पर ईरानी हैकर्स का अटैक:उपराष्ट्रपति उम्मीदवार वेंस से जुड़ी जानकारियां चुराईं, राष्ट्रपति चुनाव में साजिश का आरोप

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कैंपेन (चुनावी टीम) ने दावा किया है कि उनकी अंदरूनी बातचीत, प्लानिंग से जुड़ी जानकारियां और दस्तावेजों को हैक किया गया है। कैंपेन के मुताबिक हैंकिग की इस घटना को ईरानी हैकर्स ने अंजाम दिया है।

अमेरिकी न्यूज वेबसाइट पॉलिटिको ने शनिवार को बताया कि उसे ट्रम्प के प्रचार कार्यक्रम से जुड़े निजी दस्तावेज ईमेल के जरिए भेजे गए हैं। इनमें रिपब्लिकन पार्टी के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार वेंस के बारे में की गई पार्टी की रिसर्च से जुड़ी हुई जानकारियां भी शामिल हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

मस्क ने कमला हैरिस को झूठा बताया:X पर उनके दावे का फैक्ट-चेक किया; बोले- नेता कब सीखेंगे कि यहां झूठ नहीं फैला सकते

टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क ने 1 जुलाई को अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस को झूठा बताया। उन्होंने हैरिस पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बारे में झूठ फैलाने का आरोप लगाया है।

दरअसल, अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को देखते हुए कमला हैरिस ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा था कि ट्रम्प अबॉर्शन को पूरे देश में बैन कर देंगे। कमला हैरिस के पोस्ट का जवाब देते हुए इलॉन मस्क ने लिखा कि ट्रम्प ने 28 जून को हुई डिबेट में यह साफ कर दिया है कि वे अबॉर्शन पर रोक नहीं लगाएंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *