नई दिल्ली21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
टेस्ला का ह्यूमनॉएड रोबोट ‘ऑप्टिमस’ अगले साल के अंत तक बिक्री उपलब्ध हो सकता है, अभी यह डेवलपमेंट फेज में है। कंपनी के CEO एलन मस्क ने मंगलवार को यह बात कही।
उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कैपेबिलिटीज का जिक्र करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि टेस्ला किसी भी ह्यूमनॉएड रोबोट मेकर की तुलना में एफिशिएंट इनफ्रेंस के साथ मास प्रोडक्शन तक पहुंचने के लिए सबसे बेहतर स्थिति में है।’
इस तरह के रोबोट से श्रम की कमी को पूरा किया जा सकेगा और काम को भी आसानी से किया जा सकेगा। यह रोबोट वेयरहाउसिंग, लॉजिस्टिक, रिटेल और मैन्युफैक्चरिंग जैसे इंडस्ट्रीज में इस्तेमाल किए जा सकेंगे।
ऑप्टिमस में टेस्ला कार का सॉफ्टवेयर और सेंसर
ह्यूमनॉइड रोबोट ‘ऑप्टिमस’ में उसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सॉफ्टवेयर और सेंसर का यूज किया है, जो टेस्ला कार के एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम ‘ऑटोपायलट’ में मौजूद है। ये रोबोट टेस्ला चिप पर पर काम करता है। रोबोट में 2.3 किलोवाट प्रति घंटे का बैटरी पैक लगा है, जो पूरे दिन आसानी से काम कर सकता है। इसमें Wifi और LTE सपोर्ट भी दिया गया है।
ऑप्टिमस विजन और जॉइंट पोजीशन एनकोडर की मदद से अपने हाथों और पैरों को खुद मूव करने में सक्षम है।
कलर के आधार पर चीजों को चुन सकता है रोबोट
ऑप्टिमस को कलर के आधार पर चीजों को चुनने के लिए ट्रेन किया है। यह रंगों के ब्लॉक्स को खुद ही चुन कर अलग-अलग कर देता है। इसके अलावा, गलती होने पर यह खुद ही सुधार भी कर लेता है। इसे लो-स्किल्ड लेबर की जगह लेने के लिए विकसित किया जा रहा है।
इसके ह्यूमनॉइड रूप को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह सुपरमार्केट में खरीदारी से लेकर फैक्ट्री पोडक्शन लाइनों पर काम करने तक के ह्यूमन टास्क्स को पूरा कर सके।
टेस्ला का रोबोट रंगों के ब्लॉक्स को खुद ही चुन कर अलग-अलग कर देता है
सितंबर 2022 में पहली बार पेश किया गया था ऑप्टिमस रोबोट
ह्यूमनॉइड रोबोट ऑप्टिमस को पहली बार अक्टूबर 2022 में हुए ‘टेस्ला AI डे’ इवेंट के दौरान पेश किया गया था। ये 5.8 फीट लंबा और करीब 50 किलो वजनी है। वहीं, 4 महीने पहले टेस्ला ने अपने ह्यूमनॉएड रोबोट की एक नई जनरेशन ‘ऑप्टिमस जेन 2’ को अनवील किया था। अपग्रेडेड मॉडल 30% तेज चल सकता है और इसमें बेहतर संतुलन भी है। इसका वजन भी 10 किलो कम है। एलन मस्क ने रोबोट का वीडियो शेयर किया था।
ऑप्टिमस जेन 2 में ज्यादा बेहतर बैलेंसिंग, स्क्वाट करते दिखा रोबोट
मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जो वीडियो शेयर किया था उसमें रोबोट खुद को बैलेंस करते हुए स्क्वाट करता दिखाई दे रहा है। पिछले मॉडल्स की तुलना में रोबोट का यह वर्जन 30% ज्यादा तेज चल सकता है।
नाजुक-मजबूत की समझ, अंडे को उठाते दिखा रोबोट
ऑप्टिमस जेन 2 के के हाथों को बदला गया है। यह पिछले वर्जन की तुलना में ज्यादा तेज है। ये नाजुक और मजबूत चीजों को कैसे उठाना है इसे समझता है। रोबोट वीडियो में अंडों को उठाकर दूसरी जगह रखता दिखाई दे रहा है।
इंसानों की तरह डांस मूव करता दिखा था ऑप्टिमस जेन 2 रोबोट
ऑप्टिमस जेन 2 रोबोट इंसानों-जैसी डांस मूव्स की भी नकल कर सकता है। बेहतर ह्यूमन फूट ज्योमेट्री और नए टो सेक्शन जैसे नए टेक्निकल एंडवांसमेंट के कारण यह ऐसा कर पाता है।
मस्क ने योग करते रोबोट का एक फोटो शेयर किया था। इस फोटो पर ‘नमस्ते’ लिखा था।