Elon Musk Joins ‘Cancel Netflix’ Campaign, Drops Subscription Over Content Controversy | इलॉन मस्क ने नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन कैंसिल किया: पैरेंट्स से कहा- बच्चों की हेल्थ के लिए कैंसिल करें, सोशल मीडिया पर नेटफ्लिक्स बॉयकॉट का ट्रेंड


  • Hindi News
  • Tech auto
  • Elon Musk Joins ‘Cancel Netflix’ Campaign, Drops Subscription Over Content Controversy

नई दिल्ली12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क ने कैंसिल नेटफ्लिक्स मुहिम में शामिल होते हुए OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन कैंसिल कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने पैरेंट्स से अपील की है कि वे अपने बच्चों हेल्थ के लिए प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन कैंसिल करें।

दरअसल कैंसिल नेटफ्लिक्स मुहिम उसकी एनिमेटेड सीरीज ‘डेड एंड: पैरानोर्मल पार्क’ के आने के बाद शुरू हुई है। लोगों ने इस शो को प्रो-ट्रांसजेंडर और वोक एजेंडा को बढ़ावा देने वाला बताया है। इसके अलावा शो के क्रिएटर हैमिश स्टील भी विवादों में हैं।

स्टील ने पिछले महीने राइट-विंग एक्टिविस्ट चार्ली कर्क की हत्या का मजाक उड़ाया था। चार्ली कर्क राष्ट्रपति ट्रंप के समर्थक थे और उनकी मस्क से भी काफी अच्छा दोस्ती थी। 10 सितंबर को यूटा में हुए एक इवेंट के दौरान कर्क की गोली मारकर हत्या हुई थी।

इस मामले के बाद इस मुहीम में और तेजी आई। मस्क ने भी मुहीम से जुड़कर लोगों से नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन कैंसिल करने की अपील की है।

मस्क ने एक X यूजर के पोस्ट को रीट्वीट किया, जिसमें यूजर ने नेटफ्लिक्स कैंसिल करने का स्क्रीनशॉट शेयर किया और कहा, ‘ये लोग चार्ली कर्क की मौत का जश्न मना रहे हैं और बच्चों पर ट्रांस कंटेंट थोप रहे हैं।’ मस्क ने “Same” लिखा, यानी उन्होंने भी कैंसल कर दिया।

इलॉन मस्क की पोस्ट के बाद लोग नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन कैंसिल कर रहे हैं।

इलॉन मस्क की पोस्ट के बाद लोग नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन कैंसिल कर रहे हैं।

कर्क को नाजी बताने पर लोगों ने बॉयकॉट शुरू हुआ

स्टील का शो पहले से ही ट्रांसजेंडर थीम्स दिखाने के लिए विवाद में था, लेकिन जब उनके एक पोस्ट के स्क्रीनशॉट वायरल हुए, जिसमें उन्होंने अपशब्द कहे और चार्ली कर्क को ‘नाजी’ बताया, तो आलोचना और तेज हो गई।इसके बाद से X पर नेटफ्लिक्स को बॉयकॉट करने का ट्रेंड वायरल है, यूजर्स कैंसलेशन के स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं।

मस्क ने भी लिब्स ऑफ टिकटॉक नाम के अकाउंट के पोस्ट को रीट्वीट करते हुए नेटफ्लिक्स को निशाना बनाया। पोस्ट में दावा किया गया कि हैमिश स्टील ने चार्ली किर्क की मौत पर टिप्पणी करते हुए उन्हें रैंडम नाजी कहा था। मस्क ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कैंसिल नेटफ्लिक्स।

हैमिश स्टील के कमेंट्स और शो का कंटेंट

‘डेड एंड: पैरानॉर्मल पार्क’ एक एनिमेटेड सीरीज है, जिसे 7 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए बनाया गया है। यह ट्रांसजेंडर थीम पर बेस्ड है। कुछ लोग इसे बच्चों के लिए अनफिट मान रहे हैं। इनका कहना है कि ये ‘ट्रांसजेंडर एजेंडा’ को बढ़ावा दे रही है।

नेटफ्लिक्स का शो 'डेड एंड: पैरानोर्मल पार्क' विवदों में है।

नेटफ्लिक्स का शो ‘डेड एंड: पैरानोर्मल पार्क’ विवदों में है।

सितंबर में हुआ था हंगामा

यह पहली बार नहीं है जब नेटफ्लिक्स को इस तरह के बहिष्कार का सामना करना पड़ रहा है। पिछले महीने सितंबर में भी कंपनी को बड़ा झटका लगा था, जब सह-संस्थापक रीड हेस्टिंग्स ने कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसोम के रीडिस्ट्रिक्टिंग प्रयासों का समर्थन करने वाले एक अभियान को 20 लाख डॉलर का दान दिया था।

इस दान के बाद एक्स पर MAGA (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) आंदोलन से जुड़े उपयोगकर्ताओं ने नेटफ्लिक्स की सदस्यता छोड़ने की सार्वजनिक शपथ ली थी, जिसके बाद ‘कैंसिल नेटफ्लिक्स’ ट्रेंड शुरू हो गया था। यह विवाद नेटफ्लिक्स के लिए लगातार मुश्किल पैदा कर रहा है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *