मुंबई5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मस्क ने जिरोधा के फाउंडर निखिल कामत के पॉडकास्ट में AI, काम का भविष्य, स्टारलिंक, इमिग्रेशन, पॉपुलेशन और X जैसे टॉपिक्स पर बात की।
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ इलॉन मस्क ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनकी पार्टनर शिवोन जिलिस दिल से आधी भारतीय हैं। उन्होंने अपने बेटे का नाम नोबेल विजेता वैज्ञानिक सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर के नाम पर ‘शेखर’ रखा है।
मस्क ने कहा कि अमेरिका को भारतीय टैलेंट से बहुत फायदा हुआ है। वहीं उन्होंने कहा कि 10-20 साल में AI और रोबोटिक्स इतने डेवलप हो जाएंगे कि इंसानों के लिए काम करना जरूरी नहीं रह जाएगा। काम उनके लिए हॉबी की तरह होगा।
इसी बातचीत में उन्होंने ये भी कहा कि अमेरिका ने इंडियन टैलेंट का सबसे ज्यादा फायदा उठाया है। मस्क ने ये बात जिरोधा के फाउंडर निखिल कामत के पॉडकास्ट ‘पीपल बाय WTF’ में कही। ये पोडकास्ट 1 घंटे 54 मिनट का था जो रविवार को रिलीज हुआ।

पढ़ें इंटरव्यू के महत्वपूर्ण हिस्से…
सवाल 1: AI और रोबोटिक्स की वजह से काम का भविष्य क्या होगा?
जवाब: मेरा अनुमान है कि आने वाले 10-20 साल में काम एक विकल्प बन जाएगा। लोग चाहें तो काम करें, चाहें तो ना करें। AI इतना काम कर देगा कि ज्यादातर जरूरतें रोबोट्स और मशीन खुद पूरी कर देंगी। जॉब इंसानों के लिए जरूरत की जगह हॉबी जैसा बन जाएगा।
कुछ लोग काम इसलिए करेंगे, क्योंकि उन्हें मजा आता है, न कि अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए। AI और रोबोट्स सुनामी की तरह आगे बढ़ रहे हैं। कुछ ही सालों में दुनिया में जरूरत से ज्यादा सामान बनेंगे, यानी कीमतें कम होंगी।
सवाल 2: आप अमेरिका में भारतीय टैलेंट को लेकर क्या सोचते हैं? खासकर हाल की बहस के बीच H-1B वीजा को लेकर?
जवाब: दुनिया के लिए भारत काफी महत्वपूर्ण है। यहां टैलेंट बहुत है। अमेरिका को भारतीयों से काफी फायदा हुआ है। टेस्ला और स्पेसएक्स में सबसे स्मार्ट लोग भारतीय हैं। H-1B प्रोग्राम का दुरुपयोग हुआ था, लेकिन इसे खत्म करने की बात गलत है।
बिना बॉर्डर कंट्रोल के कोई देश नहीं चल सकता, लेकिन टैलेंटेड इमीग्रेंट्स को वेलकम करना चाहिए। बाइडेन एडमिनिस्ट्रेशन में फ्री-फॉर-ऑल था, जिससे नेगेटिव इफेक्ट पड़ा।
अमेरिका को टॉप टैलेंट चाहिए और भारत इसमें लीडर है। मेरी कंपनियों में हम दुनियाभर से बेस्ट लोगों को लाते हैं। इमिग्रेशन पॉलिसी को बैलेंस्ड रखना होगा अवैध इमिग्रेशन रुकना चाहिए, लेकिन स्किल्ड वीजा को प्रमोट करना चाहिए।

मस्क बोले- बिना बॉर्डर कंट्रोल के कोई देश नहीं चल सकता, लेकिन टैलेंटेड इमीग्रेंट्स को वेलकम करना चाहिए।
सवाल 3: ट्विटर को X क्यों बनाया? क्या यह सही फैसला था?
जवाब: ट्विटर एक तरह की आइडियोलॉजिकल इंबैलेंस में चला गया था। वो वामपंथी विचारों को बढ़ावा दे रहा था, जबकि दक्षिणपंथी आवाजें दबाई जा रही थीं। मैंने इसे सबके लिए बराबर बनाने की कोशिश की। X का विजन ग्लोबल टाउन स्क्वायर है यानी वर्ड्स, वीडियो, कॉलिंग, मैसेजिंग और पेमेंट एक ही जगह पर। यानी X का फ्यूचर एक एवरीथिंग एप की तरह है।
सवाल 4: आपके कई बच्चे हैं और कई पार्टनर्स से हैं? आप पारंपरिक परिवार मॉडल में विश्वास करते हैं?
जवाब: हां, मेरा मानना है कि ट्रेडिशनल फैमिली मॉडल काम करता है और ज्यादातर लोगों के लिए सही भी है। मेरी स्थिति थोड़ी अलग है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि ट्रेडिशनल फैमिली मॉडल गलत है।
सवाल 5: आपकी बॉडी देखकर हैरानी हुई, आप काफी मस्कुलर हैं, उतना सोचा नहीं था।
जवाब: (हंसते हुए) ओह स्टॉप, आप मुझे ब्लश करवा रहे हो! बस वर्कआउट करता हूं, लेकिन रियल चीट कोड है- कभी क्विट न करना। मैं अभी भी 100 घंटे से ज्यादा काम करता हूं।

सवाल 6: अमेरिका पर बहुत ही ज्यादा कर्ज है, इसे सॉल्व करने का रास्ता क्या है? करेंसी डिफ्लेक्शन या कुछ और?
जवाब: करेंसी डिफ्लेशन से नहीं चलेगा। एक ही रास्ता है- एआई और रोबोटिक्स। ये प्रोडक्टिविटी को इतना बढ़ा देगा कि कर्ज मैनेज हो जाएगा। लेकिन ये बस बदलाव जैसा होगा, लंबा नहीं चलेगा। परमानेंट ग्रोथ के लिए यूनिवर्सल हाई इनकम की तरफ जाना पड़ेगा, जहां एआई वैल्यू क्रिएट करे।
सवाल 7: इंडिया के एंटरप्रेन्योर्स को क्या एडवाइस देंगे?
जवाब: वैल्यू क्रिएट करें, कंसिस्टेंट रहें। चीजें आज भारत के पक्ष में हैं, लेकिन रिस्क लेने की क्षमता भी बढ़ाना होगा। एआई, स्पेस जैसी चीजों में 10-15 साल आगे का सोचना होगा। धैर्य जीतता है, इसलिए भविष्य धैर्यवान लोगों का है।
सवाल 8: लेटर ‘X’ से आपका जुनून?
जवाब: ‘एक्स’ मेरा चाइल्डहुड ऑब्सेशन है- 10 साल की उम्र से। ये अननोन और एक्सप्लोरेशन का सिंबल है। मेरी कंपनियां, स्पेसएक्स, एक्स (पहले ट्विटर) सभी में ये है।
पॉडकास्ट करने वाले निखिल कामथ के बारे में भी जानिए…

————————–
इलॉन मस्क के बारे डिटेल में जानने के लिए ये स्टोरी पढ़ें…
