नामांकन पत्र दाखिल करते हुए अभय सिंह चौटाला, अमीर चंद मेहता और भरत सिंह बैनीवाल
ऐलनाबाद में आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का आखिरी दिन था। आज भाजपा से अमीरचंद मेहता, कांग्रेस पार्टी से भरत सिंह बैनीवाल, इनेलो से अभय सिंह चौटाला, जेजेपी से अंजनी लढा और आम आदमी पार्टी से मनीष अरोड़ा ने नामांकन दाखिल किया।
.
भाजपा प्रत्याशी अमीरचंद मेहता ने नॉमिनेशन से पहले उन्होंने शहर में एक विशाल रोड शो भी निकला, जो शहर के शहीद ऊधम सिंह चौक से शुरू होकर मुख्य बाजार से होता हुआ तहसील कार्यालय पहुंचा। जहां उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी राजेश कुमार के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष निताशा सिहाग, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेश कटारिया, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सदस्य दीपक मेहता, भूराराम डूडी , शमेंद्र कंबोज, ब्रह्मानंद शर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला
इंडियन नेशनल लोकदल के ऐलनाबाद से इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। ऐलनाबाद के एसडीएम कार्यालय में धर्मपत्नी कांता चौटाला के साथ वे नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। इस दौरान हजारों की संख्या में इंडियन नेशनल लोकदल के कार्यकर्ता और अन्य लोग मौजूद रहे। अभय सिंह चौटाला ने नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि ऐलनाबाद हलके से उनका सामाजिक, राजनैतिक और पारिवारिक लगाव है।
ये मेरे परिवार के लोग हैं। यहां से चुनाव लड़ना एक तरह से औपचारिकता है, अन्यथा तो ये लोग हर बार मुझे अपना आशीर्वाद देते ही हैं।इस अवसर पर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष लीलूराम आसाखेडा, इनेलो नेता विजय सिंह खोड, मोहन लाल झोरड़, कश्मीर सिंह करीवाला, जसवीर सिंह जस्सा, जैवीर गोदारा, अभय सिंह खोड, जसकरण सिंह कंग, अमरजीत सिद्धू, प्रवीण फुटेला सहित इनेलो व बसपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।
कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार भरत सिंह बैनीवाल
ऐलनाबाद से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार भरत सिंह बैनीवाल ने आज अपने समर्थकों सहित रिटर्निंग अधिकारी राजेश कुमार के पास अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए भरत सिंह बैनीवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस विधानसभा सीट से भारी मतों से जीत प्राप्त करेगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने ऐलनाबाद की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण ऐलनाबाद क्षेत्र विकास के मामले में पूरी तरह से पिछड़ चुका है। इस अवसर पर नपा चेयरमैन राम सिंह सोलंकी, सुमित बैनीवाल सहित भारी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता व अन्य नेता मौजूद थे।
जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी अंजनी लढ़ा
ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी अंजनी लढ़ा ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला विशेष रूप में पहुंचे। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अजय सिंह चौटाला ने दावा किया कि पहले की तरह इस बार भी विधानसभा का ताला उनकी चाबी से ही खुलेगा।
इस अवसर पर एडवोकेट सुरेंद्र कुमार, गौरू लढ़ा, शारदा सिहाग सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।आम आदमी पार्टी की तरफ से उम्मीदवार मनीष अरोड़ाआम आदमी पार्टी की तरफ से उम्मीदवार मनीष अरोड़ा ने बड़ी संख्या में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रिटर्निंग अधिकारी राजेश कुमार के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में बदलाव की आंधी चल रही है और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को पूरे प्रदेश में बड़ा समर्थन मिल रहा है। इस अवसर पर पार्टी के किसान विंग के जिला ज्वॉइंट सचिव जगदेव सिंह बराड़ सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहे।