हाथियों के सड़क पर आने के बाद लोगों ने लापरवाहीपूर्वक उनका मोबाइल से वीडियो बनाया
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आज दो दोपहर दो दंतैल हाथी सड़क पर आए गए। जिसके बाद दोनों ओर से आने-जाने वाली वाहनों के पहिए थम गए। वन अमला को जब इसकी जानकारी लगी, तो वनकर्मी मौके पर पहुंचे और लोगों को पास नहीं जाने की समझाईश दी।
.
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर में जंगल से निकलकर दो हाथी बंगुरसिया से हमीरपुर जाने वाले रास्ते में आ गए। सड़क किनारे वे बांस व अन्य पत्तियों को खाने लगे।
जब इसकी जानकारी वन अमला को लगी, तो वनकर्मी मौके पर पहुंच गए और दोनों ओर से आने-जाने वाले वाहनों को रोका गया। ताकि कोई घटना घटित न हो सके।
हांलाकि इस दौरान देखा गया कि कुछ लोग लापरवाहीपूर्वक हाथी का मोबाइल से वीडियो बना रहे थे। बाद में उन्हें भी मना किया गया।
वन विभाग ने आम जनता से अपील की है कि हाथी या किसी भी जंगली जानवर को देखकर पास जाने या फोटो, वीडियो बनाने की बजाए दूर से ही सतर्कता बरतें और तुरंत वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दें।

बंगुरसिया रोड पर हाथी सड़क के किनारे आकर काफी देर तक खड़े रहे
8 किसानों की फसल नुकसान बताया जा रहा है कि हाथियों ने 8 किसानों के फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है। जिसमें बंगुरसिया में रहने वाले जग मोहन गुप्ता, भूपदेव गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, जगन्नाथ गुप्ता, अनिल गुप्ता का धान और सब्जी फसल को नुकसान किया।
इसके अलावा ग्राम चक्रधरपुर के निर्मल मालाकार, प्रहलाद गुप्ता, दासरथी मालाकार के सब्जी व धान फसल को नुकसान किया। साथ ही जंगल में बने एक झोपड़ी को भी हाथियों ने तोड़ दिया।