Electricity wire theft case…two more thieves arrested | बिजली वायर चोरी मामला…दो और चोर गिरफ्तार: कोरबा गोदाम से 26 क्विंटल वायर हुई थी चोरी, पुलिस ने अब तक सात आरोपियों को पकड़ा – durg-bhilai News


दुर्ग जिले की नंदनी नगर पुलिस ने बिजली वायर चोरी के एक बड़े मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इस गिरोह के कुल सात सदस्य अब तक पकड़े जा चुके हैं। यह चोरी राजपूताना केबल एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, कोरबा के हिंगनाडीह स्थित

.

यह घटना 6-7 अक्टूबर 2025 की रात को हुई थी। चोरों ने गोदाम में रखे ACSR Rabbit कंडक्टर (लगभग 2500 मीटर, वजन 535 किलोग्राम) और ACSR Zebra कंडक्टर (लगभग 900 मीटर, वजन 1458 किलोग्राम) को काटकर चुरा लिया था। कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

गिरोह के पांच सदस्य पहले गिरफ्तार

जांच के दौरान, पुलिस ने सबसे पहले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इनमें लिलेश कुमार दास (30), राजकुमार नगपुरे (41), विजय चंद्राकर (40), विनोद गुप्ता (53) और खिलेश्वरी मांडले (40) शामिल थे। इन सभी को न्यायालय में पेश किया गया था।

फरार दो आरोपी भिलाई कैंप-2 से हुए अरेस्ट

इस मामले में दो अन्य आरोपी लगातार फरार चल रहे थे। पुलिस की गहन तलाश के बाद, 5 दिसंबर 2025 को बिल्लू उर्फ धनेश ठाकुर (21), निवासी कैंप-2 भिलाई, और फनेन्द्र उर्फ कृष साहू (19), निवासी जेपी नगर कैंप-2 भिलाई, को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चोरी में अपना हाथ होने की बात मान ली। उनके बयान के आधार पर पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल हुए सामान और चोरी की गई चीजों का एक हिस्सा बरामद किया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस का मानना है कि इतनी बड़ी मात्रा में की गई यह चोरी सुनियोजित थी। अधिकारियों के अनुसार, यह गिरोह पहले भी औद्योगिक सामग्री की चोरी में सक्रिय रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *