electricity will be cut for 3 hours in patna due to cable shifting and maintenance | पटना में केबल शिफ्टिंग-मेंटेनेंस के चलते 3 घंटे ​​​​​​​कटेगी बिजली: बोरिंग रौड चौराहा, पाटलिपुत्र कॉलोनी समेत कई इलाकों में सप्लाई बाधित रहेगी – Patna News


पटना में शनिवार को पेड़ की छंटाई और मेंटेनेंस वर्क को लेकर 3 घंटे तक बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी। PMCH परिसर, धन्वंतरि चाणक्य अस्पताल मखनिया कुआं, खुदा बख्श लाइब्रेरी, पटना मार्केट, अशोक राजपथ, जीएम रोड, अशोक राजपथ, आर्य कुमार रोड, बोरिंग रोड चौराहा,

.

इन इलाकों में कटेगी बिजली

बिजली विभाग के मुताबिक पेड़ की छंटाई को लेकर 11KV पावर सब स्टेशन सुबह 7 से 9 बजे कर बंद रहेगा। इस वजह से पीएमसीएच परिसर, IGIIC बिल्डिंग, धन्वंतरि चाणक्य अस्पताल मखनिया कुआं, खुदा बख्श लाइब्रेरी के इलाकों में बिजली गुल रहेगी।

केबल शिफ्टिंग को लेकर रात 12:30 बजे से 2:30 बजे तक मखनिया कुंआ, जीएम रोड, बाबू टोला गली, पटना मार्केट, अशोक राजपथ, व्हाइट को गली में बिजली कटेगी

एआरएमयू इंस्टॉल को लेकर 11KV इनर फीडर मछुआ टोली पावर सब स्टेशन सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे बंद रहेगा। इस वजह से आर्य कुमार रोड, डीएन दास लेन, मछुआ टोली चौराहा, काजीपुर, धरहरा कोठी, खजांची रोड में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

उतरी जक्कनपुर फीडर गर्दनीबाग पावर सब स्टेशन के अंतर्गत राजपूताना, योगिया टोली, यारपुर रोड नंबर-1, कहार टोली शिव मंदिर के इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली कटेगी। इलाके की बिजली आपूर्ति रहेगी बंद।

11KV कृष्णा नगर फीडर हाईकोर्ट पावर सब स्टेशन से सुबह 7 बजे से 9 बजे तक बिजली की सप्लाई ठप रहेगी। जिसके कारण कृष्णा नगर कवि रमण पथ, नागेश्वर कॉलोनी, किदवईपुरी, चकारम में बिजली कटेगी।

11KV बीसी रोड ऊर्जा भवन पावर सब स्टेशन सुबह 10:30 बजे से 11:30 बजे तक बंद रहेगा। जिसके चलते बीसी रोड, बोरिंग रोड चौराहा, गोरखनाथ लेन के इलाकों में सप्लाई प्रभावित रहेगी।

इसके अलावा 11KV राजीव नगर, इंद्रपुरी, पाटलीपुत्र कॉलेज का फीडर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे दिन बंद रहेगा। जिसके कारण पाटलीपुत्र कॉलोनी, इंद्रपुरी, राजीव नगर रोड नंबर-8 समेत अन्य इलाकों में बिजली कटेगी।

11KV घुरदौर फीडर के अंतर्गत सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक राजीव नगर रोड नंबर13 के इलाकों में बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *