गोपालगंज में ग्रिड मेंटेनेंस के चल रहे काम को लेकर सोमवार को सुबह 9 बजे से शाम के 6 बजे तक 9 घंटा विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसको लेकर शहर वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि आप अपना जर
.
नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एसडीओ ने बताया कि ग्रिड का मेंटेनेंस कार्य किये जाने के कारण 132/33 केवी ग्रीड में विंटर मेंटेनेंस के कारण गोपालगंज, थावे, मांझा, बरौली, जाझवा, कुचायकोट, तिरबीरबा इत्यादि पॉवर हाउस से चलने वाली सभी फीडर में विद्युत आपूर्ति बंद रहेंगी। उन्होंने उपभोक्ता से अपील करते हुए कहा कि आप अपना जरूरी कार्य सुबह 9 बजे से पहले कर लें।
मेंटेनेंस कार्य को लेकर हुआ फैसला
साथ ही जल संचय भी कर लें, ताकि बिजली नहीं रहने के कारण जल संकट उत्पन्न नहीं हो। 9 घंटे के बाद पावर ग्रिड में मेंटेनेंस के काम पूरा होते ही ग्राहकों को पुनः बिजली की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। बता दें कि ठंड के मौसम में बिजली का लोड कम हो जाता है, इस स्थिति में उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिले, इसको लेकर शीत कालीन मेंटेनेंस कार्य चलाया जाता है। ताकि, गर्मी के मौसम में लोड बढ़ने पर बिजली संबंधित समस्याएं उत्पन्न ना हो।