Electricity supply will be disrupted for 6 hours in Madhepura | मधेपुरा में 6 घंटे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित: सिंहेश्वर फीडर में मेंटेनेंस कार्य को लेकर लिया गया निर्णय, जानिए कौन से इलाके रहेंगे प्रभावित – Madhepura News


मधेपुरा के शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र में आज 6 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान 33 केवी सिंहेश्वर फीडर में मेंटेनेंस का काम किया जाएगा। इसको लेकर बिजली विभाग की ओर से सूचना जारी कर दी गई है। साथ ही उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि अपना जरूरी काम

.

इस बाबत बिजली विभाग के जेई अभिजीत कुमार राणा ने बताया कि शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र में रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान सिंहेश्वर विद्युत शक्ति उपकेंद्र में 33 केवी लाइन में मरम्मत का कार्य किया जाएगा। उन्होंने आमजनों से अपील की कि विद्युत संबंधित कार्य को सुबह नौ बजे से पहले निपटा लें।

वहीं, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि रविवार को सिंहेश्वर के अलावा गम्हरिया, मधेपुरा (पुराना) और मधेपुरा (नया) मेडिकल कॉलेज, भेलवा और मानिकपुर फीडर की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इन फीडरों में सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस वजह से इन क्षेत्र के लोगों को परेशानी हो सकती है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *