Electricity consumers should link their mobile phones with smart meters, camps to resolve complaints from tomorrow | बिजली उपभोक्ता स्मार्ट मीटर से कराएं मोबाइल लिंक, शिकायतें दूर करने के लिए कैंप कल से – Ranchi News


बिजली उपभोक्ता अपने मोबाइल को स्मार्ट मीटर से जरूर लिंक कराएं। इससे बिजली बिल समेत अन्य जानकारी मोबाइल पर ही मिल सकेगी। वैसे उपभोक्ता जिनका पुराना मीटर अभी भी चल रहा है, वे स्मार्ट मीटर से उसे रिप्लेस करा लें। अगर उनका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो वे

.

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के जीएम रांची पीके श्रीवास्तव ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निगम उपभोक्ताओं की सभी तरह की शिकायत को दूर करने के लिए प्रयासरत है। इसी के तहत शहर के 17 स्थानों पर 26 अगस्त से विशेष कैंप लगेगा। अगर किसी उपभोक्ता के बिजली बिल में सुधार करवाने की आवश्यकता है तो उसे प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

जिनका बकाया नहीं होगा, उनको पहले प्रीपेड सेवा

स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं के लिए प्री-पेड सेवा एक सितंबर से शुरू हो जाएगी। जिनका बकाया ज्यादा है, उन्हें एक सितंबर के पहले बकाया जमा करने के लिए कहा गया है। प्री-पेड सेवा का लाभ उन्हीं उपभोक्ताओं को पहले मिलेगा, जिनका कोई एरियर नहीं होगा। जिनका एरियर होगा, उन्हें भुगतान करने के बाद ही इसकी सुविधा मिलेगी।

इन जगहों पर विशेष कैंप: उपभोक्ताओं की शिकायतों को दूर करने के लिए 17 स्थानों पर विशेष कैंप लगेगा। 26 से 28 अगस्त तक लगने वाले कैंप में उपभोक्ता कार्यालय अवधि में बिजली बिल में सुधार का आवेदन, मोबाइल लिंक कराने सहित अन्य समस्याओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पुराना विधानसभा पीएसएस, अवर प्रमंडल डोरंडा कार्यालय, अवर प्रमंडल तुपुदाना कार्यालय, सैनिक बाजार मेन रोड, हरमू पीएसएस, अशोक नगर बिजली कार्यालय, पुंदाग पीएसएस, लालपुर बिजली कार्यालय, आरएमसीएच बिजली कार्यालय, मोरहाबादी पीएसएस, राजभवन पीएसएस, कांके बिजली कार्यालय, रातू रोड बिजली कार्यालय, टाटीसिलवे बिजली कार्यालय, पीतांबरा पैलेस और अमेठिया नगर के कार्यालय में कैंप लगेगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *