Electric Wire Theft Gang Busted Six Members Arrested In Gohana Panipat | सोनीपत में बिजली केबल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश: 4 जिलों में 21 वारदात को दिया अंजाम; 6 आरोपियों को पकड़ा, पूछताछ जारी – Sonipat News

गोहाना पुलिस ने बिजली के तार चुराने वाले एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ कर बड़ी सफलता हासिल की है।

गोहाना पुलिस ने बिजली के तार चुराने वाले एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ कर सफलता हासिल की है। छह सदस्यों की गिरफ्तारी के साथ अलग-अलग जिलों में हुई कुल 21 चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है, जिनमें गोहाना, पानीपत, करनाल और जींद शामिल हैं। सभी आरोपियों को

.

गोहाना सदर थाना और मुंडलाना चौकी की संयुक्त टीम ने शामड़ी गांव के मोड़ से छह आरोपियों को दबोचा। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी मुंडलाना गांव के दीपक और सोनू, खानपुर कलां के आशीष, तथा पानीपत के कैत गांव के प्रविंद्र, सागर और विजय उर्फ हरिया हैं। सभी आरोपी क्षेत्र में लंबे समय से बिजली के तार काटकर चोरी करने का सिलसिला चला रहे थे।

आरोपियों ने 4 जिलों में 21 वारदातों को अंजाम दिया

आरोपियों ने 4 जिलों में 21 वारदातों को अंजाम दिया

21 वारदातों का किया खुलासा

गिरोह ने पूछताछ में कुल 21 चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। इनमें 9 वारदात गोहाना क्षेत्र की, 10 पानीपत की, जबकि करनाल और जींद में एक-एक वारदात शामिल है। गिरोह रात के समय ग्रामीण इलाकों में बिजली सप्लाई लाइन को निशाना बनाकर तार उखाड़ लेता था और फिर उसे स्क्रैप में बेच देता था।

सोनीपत में पकडे़ गए आरोपी, सभी आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है।

सोनीपत में पकडे़ गए आरोपी, सभी आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है।

रिमांड पर लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस ने एक दिन का रिमांड हासिल किया है। पुलिस की ओर से बताया गया है कि रिमांड के दौरान चोरी हुए तारों की बरामदगी, बेचने के नेटवर्क और गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों की पहचान पर फोकस किया जाएगा। पुलिस का मानना है कि गिरोह का नेटवर्क और भी बड़ा हो सकता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *