Elections held for the district representative of the cooperative department | सहकारिता विभाग जिला प्रतिनिधि चुनाव: कांटी से व्यापार मंडल के प्रतिनिधि चुने गए सायन कुणाल, बोले- बिस्कोमान अध्यक्ष के लिए समर्थकों के साथ चर्चा करेंगे – Muzaffarpur News

निर्विरोध चुने जाने के बाद सायन कुणाल।

सहकारिता विभाग के जिला प्रतिनिधि के लिए हुए चुनाव में सायन कुणाल कांटी से निर्विरोध व्यापार मंडल के प्रतिनिधि निर्वाचित हुए हैं। उनके अलावा, पारू से शंभू प्रसाद सिंह और गायघाट से संजीत कुमार भी निर्विरोध चुने गए हैं। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया

.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए सायन कुणाल ने कहा कि मेरा उद्देश्य जिला स्तर पर एग्रो बेस्ड उत्पादन को और बढ़ावा देना है और कोशिश रहेगी कि इसके लिए रो मटेरियल स्थानीय स्तर पर खरीद की जाए न कि बाहर से लाई जाए। उन्होंने अपनी जीत के लिए सभी मतदाता और उनके पीछे जुड़े लोगों का आभार जताया और कहा कि पद को लेकर कोई लालसा नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं प्रतिनिधि बना हूं, तो यहां के वोटर्स और लोगों से विचार विमर्श करूंगा और जो भी फैसला लिया जाएगा, उसे लेकर आगे बढ़ा जाएगा।

निर्विरोध चुने जाने के बाद प्रमाणपत्र लेते सायन कुणाल।

निर्विरोध चुने जाने के बाद प्रमाणपत्र लेते सायन कुणाल।

बिस्कोमान के अध्यक्ष पद को लेकर क्या बोले सायन?

बिस्कोमान के अध्यक्ष पद को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं अपने मतदाताओं और समर्थकों से बैठक के बाद ही आगे की रणनीति पर काम करेंगे। पटना के रहने वाले सायन कुणाल उद्यमी, समाजसेवी और राइटर हैं। वे पूर्व IPS किशोर कुणाल के बेटे हैं। पटना के ज्ञान निकेतन से स्कूलिंग करने वाले सायन नोएडा स्थिति एमिटी यूनिवर्सिटी से आगे की पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने बीबीए, एलएलबी भी किया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *