election result of phalodi sikar satta market | सट्टा बाजार का दावा- राजस्थान में बीजेपी को 18-20 सीटें: लेकिन कई दिग्गजों के लिए खतरे की घंटी, बाड़मेर में उम्मेदाराम तो चूरू में कस्वां पर ज्यादा दांव

‘राजस्थान में भाजपा 25 सीटों की हैट्रिक नहीं बना पाएगी। इस बार पांच से सात सीटों पर कांग्रेस के सांसद काबिज होंगे।’

.

‘400 पार का सपना भी पूरा नहीं होगा। हालांकि लगातार तीसरी बार भाजपा ही सरकार बनाएगी।’

ये दावे हैं सट्टा बाजार के।

दरअसल, 4 जून को लेकर बेचैनी बढ़ती जा रही है। हर कोई जानना चाहता है कि देश में किसकी सरकार बनेगी और राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के हिस्से में कितने-कितने सीटें आएंगी।

इसी सवाल का जवाब जाने के लिए कई मंत्री और नेता फलोदी, सीकर और बीकानेर सट्टा बाजार के भाव टटोल रहे हैं।

सबसे पहले जान लेते हैं अलग-अलग एक्जिट पोल क्या समीकरण बता रहे हैं…

फलोदी सट्टा मार्केट का दावा- केंद्र में बीजेपी को 300+ सीटें

लोकसभा चुनाव के दो चरणों तक फलोदी सट्टा बाजार मं बीजेपी की 290 सीटों का अनुमान लगाया जा रहा था। लेकिन 6 चरण पूरे होने के बाद फलोदी सट्टा मार्केट के अनुसार बीजेपी की सीटों में भी बढ़ोतरी हुई है।

सट्टा मार्केट के अनुसार बीजेपी 303 से 306 सीटें लाएगी। वहीं एनडीए के साथ मिलकर 345 से 350 सीटें आएंगी। सट्टा बाजार का अनुमान है कि कांग्रेस को 60 से 62 सीटें आ सकती हैं।

सीकर सट्टा मार्केट भी बीजेपी की 300 सीटें आने का दावा कर रहा है। यहां बीजेपी का भाव 1 रुपया चल रहा है।

राजस्थान में कांग्रेस की 5 से 7 सीट का दावा

फलोदी सट्टा मार्केट : लोकसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस का खाता खुल जाएगा। चुनाव में बीजेपी 18 से 20 सीट आएंगी और कांग्रेस की 5 से 7 सीट आने का दावा किया जा रहा है।

सीकर सट्टा मार्केट : यहां भी कांग्रेस की 5 से ज्यादा सीटें आने पर लोग दाव खेल रहे हैं। वहीं बीजेपी की 20 सीटें आने का आकलन किया जा रहा है।

हमने सीटवार सट्टा बाजार को टटोला तो कई दावे चौंकाने वाले सामने आए…

1. बाड़मेर-जैसलमेर : सट्टा बजार में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी की हार

बाड़मेर सीट पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल और निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। सट्टा मार्केट के अनुसार यहां कांग्रेस उम्मीदार उम्मेदाराम बेनीवाल के भाव सबसे कम 20 पैसे हैं। ऐसे में उनकी जीत की सबसे ज्यादा संभावना है।

निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी दूसरे नंबर हैं, जिनके भाव 1.25 रुपए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर भाजपा के मंत्री रहे कैलाश चौधरी हैं। जिनके 3 रुपए भाव हैं। सट्टा मार्केट की मानें तो मंत्री कैलाश चौधरी इस बार तीसरे नंबर पर रहेंगे। सीकर सट्टा मार्केट भी बाड़मेर से कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल की जीत का दावा कर रहा है। उम्मेदाराम बेनीवाल के 25 से 30 पैसे भाव आ रहे हैं।

कैसे तय होते हैं भाव?

सट्टा मार्केट के अनुसार जिस प्रत्याशी के सबसे कम भाव होते हैं। उसके जीत की दावेदारी उतनी ही मजबूत होती है। जिसके भाव ज्यादा होते हैं, उसके हार की संभावना उतनी ज्यादा होती है।

सट्टा मार्केट के भाव के अनुसार अगर उम्मेदाराम बेनीवाल की जीत पर किसी ने 1 लाख रुपए लगाए हैं तो जीतने पर 20 पैसे के भाव के मुताबिक मूल रकम के साथ 20 हजार रुपए अतिरिक्त मिलेंगे। वहीं कैलाश चौधरी के जीतने पर 3 रुपए के भाव से 1 लाख लगाने पर तीन गुणा मतलब तीन लाख रुपए मिलेंगे।

हनुमान बेनीवाल ने इस बार नागौर सीट से कांग्रेस से गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा है।

हनुमान बेनीवाल ने इस बार नागौर सीट से कांग्रेस से गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा है।

2. नागौर : हनुमान बेनीवाल को जिता रहा सट्टा बजार

नागौर सीट पर कांग्रेस और रालोपा ने गठबंधन कर हनुमान बेनीवाल को चुनाव लड़ाया था। उनके सामने भाजपा से ज्योति मिर्धा ने चुनाव लड़ा है। इस सीट पर सट्टा मार्केट हनुमान बेनीवाल की जीत बता रहा है। हनुमान बेनीवाल के भाव 60 से 70 पैसे और भाजपा की ज्योति मिर्धा के 1 रुपए 25 पैसे चल रहे हैं। वहीं सीकर सट्टा मार्केट भी नागौर सीट पर हनुमान बेनीवाल की 70 से 80 पैसे के भाव से जीत बता रहा है।

राहुल कस्वां दो बार लगातार बीजेपी से सांसद रहे हैं, इस बार टिकट कटने से नाराज होकर कांग्रेस जॉइन कर ली थी।

राहुल कस्वां दो बार लगातार बीजेपी से सांसद रहे हैं, इस बार टिकट कटने से नाराज होकर कांग्रेस जॉइन कर ली थी।

3. चूरू : कांग्रेस के राहुल कस्वा की जीत का दावा

चूरू लोकसभा सीट पर कांग्रेस से राहुल कस्वा और भाजपा से देवेंद्र झाझड़िया के बीच मुकाबला है। फलोदी सट्टा मार्केट के अनुसार यहां कांग्रेस के राहुल कस्वां जीतेंगे। कांग्रेस के राहुल कस्वां के 60 से 70 पैसे भाव है और भाजपा के देवेंद्र झाझड़िया के 1 रुपए 25 पैसे भाव है। वहीं सीकर सट्टा मार्केट के अनुसार भी यहां कांग्रेस के राहुल कस्वां जीतेंगे। उनके 25 से 30 पैसे भाव है।

4. कोटा : लोकसभा स्पीकर बिड़ला की जीत का दावा

कोटा सीट पर भाजपा से लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला मैदान में हैं। उनके सामने भाजपा से कांग्रेस में आए प्रहलाद गुंजल हैं। फलोदी सट्टा मार्केट इस सीट पर ओम बिड़ला की जीत का दावा कर रहा है। यहां ओम बिड़ला के 40 से 45 पैसे और कांग्रेस के प्रहलाद गुंजल के 1 रुपए 60 पैसे भाव हैं। इस सीट पर सीकर सट्टा मार्केट भी बिड़ला की एक तरफा जीत बता रहा है। सीकर सट्टा मार्केट में ओम बिड़ला का भाव 25 से 30 पैसे है।

5. सीकर : कांग्रेस-सीपीएम गठबंधन की जीत का दावा

सीकर से कांग्रेस ने सीपीएम प्रत्याशी अमराराम चौधरी का समर्थन दिया। उनके सामने भाजपा से स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने चुनाव लड़ा था। सट्टा मार्केट के अनुसार यहां कांग्रेस और सीपीएम गठबंधन सीट निकाल लेगा। सीपीएम के अमराराम 40 से 50 पैसे भाव और भाजपा के स्वामी सुमेधानंद 1 रुपए 50 भाव हैं। वहीं सीकर सट्टा मार्केट भी यहां 15 पैसे के भाव के साथ गठबंधन प्रत्याशी अमराराम की जीत बता रहा है।

बृजेंद्र ओला तीसरे अशोक गहलोत मंत्रिमंडल में मंत्री रह चुके हैं।

बृजेंद्र ओला तीसरे अशोक गहलोत मंत्रिमंडल में मंत्री रह चुके हैं।

6. झुंझुनूं : कांग्रेस के बृजेंद्र ओला आगे

झुंझुनूं से कांग्रेस के बृजेंद्र ओला और भाजपा के शुभकरण चौधरी ने चुनाव लड़ा था। दोनों सट्टा मार्केट कांग्रेस के बृजेंद्र ओला की जीत का दावा कर रहे हैं। फलोदी सट्टा बाजार में कांग्रेस के बृजेंद्र ओला के 50 से 60 पैसे भाव और भाजपा के शुभकरण चौधरी के 1 रुपए 30 पैसे के भाव हैं। यहां सीकर सट्टा मार्केट भी 15 पैसे के भाव से कांग्रेस के बृजेंद्र ओला की जीत बता रहा है।

7. बासंवाड़ा : टक्कर वाली सीट पर बीजेपी की जीत

बासंवाड़ा सीट पर भाजपा के महेंद्रजीत सिंह मालवीया और कांग्रेस से गठबंधन के तहत बीएपी के राजकुमार रोत ने चुनाव लड़ा था। फलोदी सट्टा मार्केट के अनुसार यहां भाजपा के महेंद्र जीत सिंह मालवीय के 80 से 90 पैसे भाव और बीएपी राजकुमार रोत 1 रुपए 15 पैसे भाव हैं। वहीं सीकर सट्टा मार्केट बीजेपी के महेंद्र जीत मालवीय की 40 से 45 पैसे के भाव से जीत बता रहा है।

8. दौसा : मुरारी लाल मीणा की जीत का दावा

मुरारीलाल मीणा की गिनती पायलट समर्थक नेताओं में होती है।

मुरारीलाल मीणा की गिनती पायलट समर्थक नेताओं में होती है।

फलोदी सट्टा बाजार के भाव दौसा सीट पर कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा की जीत बता रहा हैं। यहां मुरारीलाल मीणा के भाव 60-70 पैसे हैं जबकि बीजेपी प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा के भाव 1.30 रुपए चल रहे हैं।

9. करौली-धौलपुर: सट्टा बाजार का अनुमान कांग्रेस के पक्ष में

फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक इस सीट पर भाजपा की इंदू देवी जाटव कांग्रेस के भजनलाल जाटव से काफी पीछे हैं। 40-50 पैसे के भाव के साथ कांग्रेस के भजनलाल जाटव की जीत का दावा किया जा रहा है। बीजेपी की इंदू देवी के भाव 1.50 रुपए चल रहे हैं।

10. जालोर : पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे दूसरी बार हार सकते हैं

जालोर से कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के सामने भाजपा के लुंबाराम चौधरी को टिकट दिया था। फलोदी सट्टा मार्केट के अनुसार इस बार भी वैभव गहलोत चुनाव हार जाएंगे। भाजपा के लुंबाराम चौधरी 20 पैसे और कांग्रेस के वैभव गहलोत के 2 रुपए 50 पैसे के भाव हैं। वहीं सीकर सट्टा मार्केट के अनुसार भी 25 से 30 पैसे के भाव से भाजपा एक तरफा जीत रही है।

11. झालावाड़ : पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे 5वीं बार जीतेंगे चुनाव

झालावाड़ सीट पर भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह और कांग्रेस के उर्मिला जैन भाया आमने सामने है। यहां सट्टा मार्केट भाजपा के दुष्यंत सिंह की 5वीं बार जीत बता रहा है। दुष्यंत सिंह के 5 से 10 पैसे भाव और उर्मिला जैन भाया के 10 रुपए भाव बता रहा है।

12. जोधपुर : केंद्रीय मंत्री शेखावत तीसरी बार बाजी मार लेंगे

जोधपुर सीट पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भाजपा प्रत्याशी और कांग्रेस से करण सिंह उचियारड़ा ने चुनाव लड़ा है। फलोदी सट्टा मार्केट के अनुसार भाजपा के गजेंद्र सिंह 20- 25 पैसे भाव है और कांग्रेस के करण सिंह 4 रुपए भाव है।

सीकर सट्टा मार्केट भी जोधपुर से भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत की जीत का दावा कर रहा है। सीकर सट्टा मार्केट में भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत के 18 से 25 पैसे भाव है।

13. बीकानेर : केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की जीत तय

बीकानेर सीट पर भाजपा से केंद्रीय मंत्री अर्जुराम मेघवाल के सामने कांग्रेस ने पूर्व स्टेट मिनिस्टर गोविंद राम मेघवाल को उतारा था। यहां सट्टा बाजार के भाव अर्जुराम मेघवाल की जीत का दावा कर रहे हैं। अर्जुनराम मेघवाल के भाव 10-15 पैसे, जबकि कांग्रेस के गोविंद राम मेघवाल के भाव 8 रुपए चल रहे हैं।

14. अलवर : केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव निकाल लेंगे सीट

इस सीट पर बीजेपी के भूपेंद्र यादव के भाव फलोदी सट्टा मार्केट में 70-75 पैसे चल रहे हैं। भाव के मुताबिक यहां से वे आसानी से सीट निकाल लेंगे। कांग्रसे के ललित यादव का भाव 1.40 रुपए चल रहा है।

15. पाली : तीसरी बार बीजेपी जीतेगी

पाली लोकसभा सीट से भाजपा के पीपी चौधरी और कांग्रेस संगीता बेनीवाल ने चुनाव लड़ा। दोनों ही सट्टा बजार बीजेपी के पीपी चौधरी की एक तरफा जीत बता रहा है। बीजेपी के पीपी चौधरी 35 से 40 पैसे भाव और कांग्रेस के संगीता बेनीवाल के 3 रुपए भाव बता रहे हैं।

पीपी चौधरी ने तीसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ा है। वे केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं।

पीपी चौधरी ने तीसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ा है। वे केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं।

16. अजमेर : भाजपा की 70 पैसे के भाव से जीत

अजमेर सीट पर भाजपा से भागीरथ चौधरी और कांग्रेस के रामचंद्र चौधरी ने चुनाव लड़ा था। फलोदी सट्टा मार्केट के अनुसार यहां से भाजपा के भागीरथ चौधरी जीत रहे हैं। भागीरथ चौधरी के 70 से 75 पैसे और कांग्रेस के रामचंद्र चौधरी 1 रुपए 50 पैसे भाव हैं।

17. भीलवाड़ा : भाजपा 80 पैसे के भाव से आगे

भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर भाजपा के दामोदर अग्रवाल और कांग्रेस से पूर्व विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने चुनाव लड़ा था। यहां भाजपा के दामोदर अग्रवाल जीत रहे है। भाजपा के दामोदार अग्रवाल के 80 से 90 पैसे और कांग्रेस के सीपी जोशी के 1 रुपए 10 पैसे भाव है।

18. चित्तौड़गढ़ : भाजपा के सीपी जोशी की जीत

चित्तौड़गढ़ से भाजपा के सीपी जोशी और कांग्रेस के उदयलाल आंजना ने चुनाव लड़ा। सट्टा मार्केट यहां भाजपा के सीपी जोशी की जीत बता रहा है। भाजपा के सीपी जोशी के 40 से 50 पैसे भाव और कांग्रेस के उदयलाल आंजना के 1 रुपए 50 पैसे भाव हैं।

19. उदयपुर : भाजपा के रावत 60 पैसे से आगे

उदयपुर से भाजपा के मन्नालाल रावत और कांग्रेस के ताराचंद मीणा ने चुनाव लड़ा। फलोदी सट्टा मार्केट भाजपा के मन्नालाल रावत की जीत बता रहा है। मन्नालाल 60 से 70 पैसे और कांग्रेस के ताराचंद मीणा के 1 रुपए 75 पैसे भाव हैं।

20. श्रीगंगानगर : भाजपा की जीत तय

गंगानगर सीट पर भाजपा से प्रिंयका बैलान और कांग्रेस से कुलदीप इंदौरा ने चुनाव लड़ा है। यहां मार्केट भाजपा की प्रिंयका बैलान की जीत बता रहा है। प्रियंका बैलान के 80-90 पैसे और कांग्रेस के कुलदीप इंदौरा 1.25 रुपए के भाव चल रहे हैं।

21. राजसमंद : महिमा विश्वराज को जिता रहा है बाजार

महिमा विश्वेशर सिंह राजसमंद से बीजेपी विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ की पत्नी हैं।

महिमा विश्वेशर सिंह राजसमंद से बीजेपी विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ की पत्नी हैं।

मेवाड़ के पूर्व राजघराने की महिमा कुमारी भाजपा से तो दामोदर प्रसाद गुर्जर ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। यहां सट्टा बाजार के भाव महिमा विश्वराज मेवाड़ के पक्ष में हैं। उनका भाव 70-80 पैसे हैं जबकि कांग्रेस के दामोदर प्रसाद के भाव 1.20 रुपए चल रहे हैं।

22. जयपुर ग्रामीण : बीजेपी की जीत का दावा

फलोदी सट्टा बाजार के भावों के मुताबिक जयपुर ग्रामीण सीट पर भाजपा के राव राजेंद्र सिंह की जीत तय मानी जा रही है। उनके भाव 70-80 पैसे चल रहे हैं। वहीं उनके सामने चुनाव लड़ने वाले युवा कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा के भाव 1.25 पैसे चल रहे हैं। सीकर सट्टा मार्केट भी 30 से 40 पैसे के भाव से भाजपा की जीत बता रहा है।

23. जयपुर शहर : मंजू शर्मा की जीत तय

जयपुर शहर में फलोदी सट्टा बजार बीजेपी की मंजू शर्मा की जीत बता रहा है। उनका भाव 30-35 पैसे चल रहा है। वहीं कांग्रेस के प्रताप सिंह खाचरियावास के भाव 3 रुपए चल रहे हैं।

24. भरतपुर : बीजेपी प्रत्याशी की जीत का दावा

यहां बीजेपी ने रामस्वरूप कोली और कांग्रेस ने संजना जाटव को प्रत्याशी बनाया था। फलोदी सट्टा बाजार के भाव बीजेपी के पक्ष में जा रहे हैं। रामस्वरूप कोली 40-50 पैसे और कांग्रेस की संजना जाटव के भाव 1.50 पैसे चल रहे हैं।

25. टोंक-सवाईमाधोपुर : सट्टा बाजार में बराबर की टक्कर

फलोदी सट्टा मार्केट में टोंक सीट को लेकर कोई दावा नजर नहीं आ रहा। इस सीट पर सीकर सट्टा बाजार में सबसे रोचक स्थिति है। बीजेपी प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया और कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चंद्र मीणा में बराबर की टक्कर है। यहां दोनों का भाव 1 रुपया बना हुआ है।

विधानसभा चुनाव में कितना सटीक रहा था अनुमान?

भास्कर ने विधानसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले फलोदी सट्टा मार्केट से हार-जीत और सीटों भाव लिए थे। तब फलोदी सट्टा मार्केट ने बीजेपी की 115 से 118 सीट और कांग्रेस की 68 से 70 सीट बताई थी। चुनाव का रिजल्ट आया तो बीजेपी ने 115 सीट और कांग्रेस ने 69 सीट जीती थी। मार्केट ने पहले ही कांग्रेस के मंत्री बीडी कल्ला, भंवर सिंह भाटी के हार की घोषणा कर दी। हालांकि सट्टा मार्केट ने बीजेपी के राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनिया की जीत बताई थी जो गलत साबित हुई।

फलोदी के सट्टा बाजार में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से लेकर बारिश तक का सट्टा लगाया जाता है। (प्रतीकात्मक फोटो)

फलोदी के सट्टा बाजार में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से लेकर बारिश तक का सट्टा लगाया जाता है। (प्रतीकात्मक फोटो)

अमेरिका चुनाव से लेकर बारिश पर लगता है सट्टा

फलोदी सट्टा मार्केट पहली बार तब चर्चा में आया जब इमरजेंसी में सट्टा मार्केट ने जनता दल की सरकार बनने का दावा किया और वो सच हो गया था। इसके बाद देश में चुनाव कहीं भी हो, लेकिन हर पार्टी की फलोदी के सट्टा मार्केट के एग्जिट पोल और भावों पर नजर रहती है। फलोदी में अमेरिका के चुनाव से लेकर बारिश होगी या नहीं होगी, इस पर भी सट्टे लगते हैं।

सर्वे करके तय करते हैं भाव

फलोदी सट्टा मार्केट अपना खुद का सर्वे करके ही चुनाव में हर प्रत्याशी का भाव तय करता हैं। सट्टे से जुडे़ लोग उस क्षेत्र में सर्वे करते हैं। सरकारी कर्मचारी, लोगों से बात करने के बाद भाव तय किए जाते हैं। मार्केट के लोग ढाणी, गांव, शहर, हर क्षेत्र में अपने लोगों से लगातार संपर्क में रहकर फीडबैक लेते रहते हैं।

ये भी पढ़ें-

राजस्थान की 25 सीटों पर कहां-कौन मजबूत?:कांटे की टक्कर में फंसी 7 सीटें, कांग्रेस 3 पर मजबूत, बाड़मेर में उम्मेदाराम-रविंद्र भाटी के बीच जंग

राजस्थान के 5 करोड़ से अधिक मतदाता 4 जून को आने वाले चुनावी नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले दैनिक भास्कर और कुछ अन्य के एग्जिट पोल में वोटर्स का रुझान सामने आया है। (पूरी खबर पढ़ें)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *