Election meeting in favour of BJP candidate Gamaliel Hembram | भाजपा प्रत्याशी ग्मालियल हेंब्रम के पक्ष में चुनावी सभा – Jamtara News

.

बरहेट प्रखंड के सिमड़ा फुटबॉल मैदान में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन में भाजपा प्रत्याशी ग्मालियल हेंब्रम के पक्ष में सभा की। सिदो-कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू ने कहा कि चंपाई सोरेन ने आदिवासियों के लिए बहुत काम किया है। चंपाई ने कहा कि झामुमो पार्टी को हमने बनाया, कुर्सी के लालच से हमें ही सत्ता से निकाल दिया। हम पांच महीना मुख्यमंत्री रहे, लेकिन आज झामुमो का विचार बदल गया है। 5 साल में आदिवासी के लिए कुछ नहीं किया । झारखंड में सिदो-कान्हू की धरती को बचाना है। झारखंड में बीजेपी की सरकार बनेगी तो बांग्लादेशियों को भगा दिया जाएगा। यहां बहु बेटियों का अत्याचार से रोकना है तो बीजेपी को वोट देकर झामुमो की सरकार को उखाड़ फेकें।

संथाल परगना में काश्तकारी अधिमान को लागू करना है।

भास्कर न्यूज| दुमका पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि संताल परगना में घुसपैठिए के रूप में देश के सामने एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। वे आदिवासी बेटियों को बरगला कर, प्रलोभन देकर दुर्व्यवहार कर रहे हैं। उनकी जमीनों पर कब्जा जमाया जा रहा है । मुंडा रविवार को दुमका में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। कहा िक सबसे बड़ी बात है कि झारखंड सरकार के वैसे लोगों को संरक्षण दे रही है। कहा कि आदिवासी समाज आज इस क्षेत्र में बेबस है, लाचार है और इससे मुक्ति चाहता है। यहां की जमीन की सुरक्षा करने में सरकार असफल है और वह अवैध तरीके से कब्जा करा रही है। कहा कि झारखंड सरकार ऐसे लोगों को संरक्षण दे रही है जो इस देश के नागरिक नहीं हैं। इस मामले में दोहरी नीति अपनाने का काम हेमंत सरकार कर रही है। पहले तो उन्होंने घुसपैठियों के मामले को सीधे से नकार दिया था, पर जब उन्हें साक्ष्य उपलब्ध कराया गया तो फिर वे भारत सरकार पर दोष मढ़ने का प्रयास किया। राज्य सरकार की पुलिस है, जमीन संबंधित मामलों के लिए उनका रेवेन्यू डिपार्टमेंट है, संबंधित पदाधिकारी हैं। अगर कहीं भी कोई गड़बड़ी हो रही है, कहीं जमीनों पर अवैध तरीके से कब्जे किए जा रहे हैं तो उनको रोकने की बजाय यह सरकार उन्हें प्रोत्साहित कर रही है, जो काफी खतरनाक है। दावा है कि जिस तरह झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में जनता ने बढ़- ढ़कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान किया है। यही स्थिति दूसरे चरण में भी होगी, जनता का आशीर्वाद हमें मिलेगा। कोल्हान की तरह संथाल परगना और अन्य जगहों पर लोग भाजपा को चुनेंगे ।

भास्कर न्यूज| नाला नाला नेताजी स्टेडियम में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की चुनावी जनसभा रविवार को हुई। जनसभा में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक, राष्ट्रीय परिषद सदस्य पीके पांडेय, किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव केडी सिंह, पश्चिम बंगाल से राष्ट्रीय परिषद सदस्य तपन गांगुली, युवा नेता तापस सिन्हा, भाकपा प्रत्याशी कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। पाठक ने कहा कि जिस जमीन को सींचकर स्व डॉ विश्वेश्वर खां ने यहां के दलितों को मान-सम्मान दिया, वह सब यहां की सरकार ने चकनाचूर कर दिया। कहा कि लुटेरों को भगाना आप सभी के हाथों में है। अगर हमारी सरकार बनी तो विधानसभा क्षेत्र लाल झंडा की अलग आवाज होगी। सभी को उनका हक दिलाया जाएगा। कहा कि बहुत सरकार आई-गई, लेकिन आज भी झारखंड के मूलवास ी,दलित व आदिवासी शोषण के शिकार हो रहे हैं। कहा कि हेमंत सरकार ने सबसे ज्यादा शिक्षित नौजवानों के साथ छल किया। राष्ट्रीय सचिव केडी सिंह ने कहा कि पूंजीपति वोट खरीदना चाहेंगे, परंतु अपना ईमान कभी न बेचें। वोट के अधिकार से अच्छे नेता चुनिए। कार्यक्रम को छात्र नेता सूदन मुर्मू,युवा नेता तापस सिन्हा, राष्ट्रीय परिषद सदस्य रविंद्र राय, सोनिया देवी, छाया कोल, तपन गांगुली आदि ने संबोधित किया।

भास्कर न्यूज | जामताड़ा जामताड़ा जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। चुनाव संपन्न करवाने को लेकर शनिवार को सेक्टर पदाधिकारियों व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की गई, जिसमें निष्पक्ष और शांति पूर्ण चुनाव संपन्न कराने का दिशा निर्देश दिया गया। जामताड़ा में बनाए गए डिस्पैच सेंटर में सामान्य प्रेक्षक नाला अभिजित सिंह वजामताड़ा महिंदर पाल की उपस्थिति में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय एवं जामताड़ा के पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारिब की मौजूदगी में चुनाव से संबंधित बातों की चर्चा की गई। अधिकारियों को संबोधित करते हुए सामान्य प्रेक्षक अभिजीत सिंह ने कहा कि ईवीएम को लेकर जरूरी ध्यान रखना होगा। चुनाव आयोग का जो भी दिशा निर्देश हैं उसका शत प्रतिशत अनुपालन करने की जिम्मेवारी जामताड़ा प्रशासन की है। इसके अलावा मतदान के दिन वोटिंग प्रतिशत की जानकारी वोटर टर्नआउट ऐप के जरिए पब्लिकली शेयर किया जाता है। ससमय रिपोर्टिंग को लेकर जरूरी निर्देश दिया गया ताकि किसी प्रकार की कठिनाई इस दौरान न हो। उन्होंने सभी सेक्टर पदाधिकारी को अपने क्षेत्र के सभी पीठासीन एवं पी-वन अधिकारी का नंबरों का आदान प्रदान करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि किसी भी सूरत में रिपोर्टिंग में त्रुटि नहीं होना चाहिए। स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव हेतु सभी अलर्ट होकर कार्य करेंगे। लापरवाही होने पर चुनाव आयोग द्वारा सख्त कार्रवाई हो सकती है। उन्होंने सभी बसों एवं वाहन चालकों पर निगरानी रखने का भी निर्देश दिया ताकि ड्रिंक एंड ड्राइव जैसी परिस्थिति उत्पन्न नहीं होने पाए। सामान्य प्रेक्षक जामताड़ा ने कहा कि चुनाव के दौरान आपके द्वारा की गई एक चूक या कार्यों से संबंधित अपर्याप्त ज्ञान मतदान केंद्रों पर होने वाले मतदान प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है। इसलिए आप सभी बेहद संजीदगी के साथ दी जा रही जानकारी को समझ लें। अगर कोई समस्या है तो इसे बताएं। उन्होंने कहा कि ईवीएम का विशेष ध्यान रखना है, हैंडबुक का अच्छे से अध्ययन कर लें, ताकि किसी प्रकार की समस्या न हो। वहीं उन्होंने अधिकारियों से कहा कि स्ट्रांग रूम में आने वाले ईवीएम जमा होने में ज्यादा टाइमिंग न लगे, इसके लिए जरूरी प्लानिंग करें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *