गोंडा4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गोंडा में मनकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक 70 वर्षीय महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की। बलरामपुर जिले के कम्मरपुर गांव की रहने वाली सोफिया उर्फ कोयला को तबीयत खराब होने पर उनके पोते शमशाद सीएचसी लेकर आए थे।
महिला का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी और बुखार भी था। डॉक्टर के परामर्श पर फार्मासिस्ट ने इंजेक्शन लगाया। हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने उन्हें गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

शाम 7 बजे जब मरीज को 108 एम्बुलेंस में ले जाया जा रहा था, तभी उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति को देखते हुए डॉक्टर और अस्पताल कर्मचारी वहां से चले गए। गुस्साई भीड़ ने अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर के शीशे तोड़ दिए।

सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार पाठक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. एसएन सिंह ने बताया कि अस्पताल को काफी नुकसान हुआ है। मामला शांत होने के बाद परिजन शव को अपने गांव ले गए।
