अमेठी जिले के महमूदपुर ग्राम सभा में जमीन विवाद को लेकर बुजुर्ग कृष्ण कुमार अपनी बहू सरिता और नातिन राखी के साथ एडीएम ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए। बुजुर्ग का आरोप है कि उनकी जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है, जबकि मामला जिलाधिकारी न्यायालय में लंबित
.
धरने की सूचना पर नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को एसडीएम कार्यालय ले गए। एसडीएम ने पीड़ितों से मामले की पूरी जानकारी ली और तत्काल जांच के आदेश जारी किए। बुजुर्ग ने बताया कि उनकी जमीन में ऊसर के रूप में दर्ज एक हिस्सा है। विपक्षी कुसुम मिश्र, जिन्हें आवासीय पट्टा मिला हुआ है, उसकी आड़ में उनकी जमीन पर निर्माण करवा रही हैं। यह जमीन नक्शा विभाजन के मुकदमे के तहत न्यायालय में दर्ज है।
बहू की मांग: जमीन को अलग करवाएं
पीड़ित की बहू सरिता ने कहा, “हमारी 5.5 बिस्वा जमीन को नापकर अलग किया जाए। अगर विपक्षी का पट्टा वैध है, तो उन्हें अपनी जमीन पर निर्माण करने का अधिकार है। लेकिन हमारी जमीन पर अवैध कब्जा न हो।”
एसडीएम ने दिए जांच के आदेश
धरने के बाद एसडीएम ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया गया है।