सतना के बाबूपुर पुलिस चौकी अंतर्गत रामस्थान में रविवार की शाम एक बुजुर्ग की गला रेत कर हत्या कर दी गई। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू कर दी है।
.
जानकारी के मुताबिक कोलगवां थाना की बाबूपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम रामस्थान में रहने वाले भगत सिंह (85) पिता गंगा सिंह की अज्ञात लोगों ने गला रेत कर हत्या कर दी। भगत सिंह का शव उसके घर के अंदर ही एक कमरे में खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। देर शाम सूचना मिलने पर सीएसपी महेंद्र सिंह, टीआई कोलगवां सुदीप सोनी, बाबूपुर चौकी प्रभारी दशरथ सिंह मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
बेटों से अलग घर में रहता था बुजुर्ग
पुलिस ने बताया कि मृतक भगत गांव में एक घर मे अकेले रहता था, जबकि उसके बेटे दूसरे घर मे रहते थे। बड़ा बेटा विष्णु प्रताप सिंह उसे भोजन पहुंचाने और चाय-नाश्ता देने आता रहता था। रविवार की शाम लगभग 5 बजे जब वह अपने पिता के घर पहुंचा और चाय बनाने गया तो पिता कहीं नजर नहीं आए। उसने आवाज भी लगाई लेकिन जब कोई जवाब नहीं आया तो उसने कमरों में झांकना शुरू किया। इसी दौरान घर के एक कच्चे कमरे में खून से लथपथ पिता भगत सिंह की लाश पड़ी दिखाई दी।
धारदार हथियार से गला रेता गया
सीएसपी ने बताया कि हत्या किसी धारदार हथियार से गला रेत कर की गई है। वारदात की वजह अभी सामने नहीं आई है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। लोगों से पूछताछ की जा रही है और मृतक के बारे में ज्यादा जानकारी एवं उसकी मित्रता और रंजिश के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।