मृतक की पहचान राज कुमार पंडित (60) के रूप में की गई।
हावड़ा-नई दिल्ली मुख्य रेलखंड पर रविवार सुबह एक बुजुर्ग ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। वो रेलवे ट्रैक पारकर मंदिर जा रहे थे और इसी दौरान यह घटना हुई।
.
मृतक की पहचान राज कुमार पंडित (60) के रूप में की गई। वो कानगोई इलाके में रहते थे। मिहिजाम थाना के एएसआई बृजन राम ने बताया कि घटना किसी ट्रेन की चपेट में आने से हुई है।
शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया गया है। राज कुमार किराना दुकान चलाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।