Effigy of BJP leader and Shiv Sena MLA burnt in Chhattisgarh Raigarh, protest against indecent remarks made on Rahul Gandhi, Congressmen raised slogans | राहुल को जान से मारने की धमकी पर भड़के कांग्रेसी: रायगढ़ में केंद्रीय मंत्री समेत BJP नेताओं पुतला दहन, जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग – Raigarh News

भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू व शिवसेना विधायक सजंय गायकवाड का पुतला दहन

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कांग्रेस ने राहुल गांधी पर किए गए अभद्र टिप्पणी को लेकर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ चौक पर जमकर विरोध किया। कांग्रेसियों ने भाजपा नेता तरविंदर सिंह मारवाह, केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, रघुराज सिंह और शिवसेना विधायक संजय गायक

.

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि 11 सितंबर को भाजपा नेता तरविंदर सिंह मारवाह ने राहुल गांधी को खुलेआम धमकी दी थी। बीजेपी नेता ने कहा था कि उनका हश्र उनकी दादी जैसा ही होगा। वहीं संजय गायकवाड़ ने कांग्रेस नेता की जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपए का इनाम देने की बात कही थी। इसी को लेकर कांग्रेसी भड़के हुए हैं।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौक पर नारेबाजी कर पुतला दहन करते हुए कांग्रेसी

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौक पर नारेबाजी कर पुतला दहन करते हुए कांग्रेसी

जिलाध्यक्ष ने कहा कड़ी कार्रवाई हो

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि गांधी परिवार जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है, उनके बारे में अनुचित टिप्पणियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी की सुरक्षा और गांधी परिवार की विरासत के लिए अपने प्राणों की आहुति देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

राहुल गांधी पर किए गए अभद्र टिप्पणी को लेकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

राहुल गांधी पर किए गए अभद्र टिप्पणी को लेकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध

इन लोगों ने किया पुतला दहन

बता दें कि पुतला दहन के दौरान जवान मौके पर मौजूद थे। उन्होंने पुतला दहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हुए। पुतला दहन के दौरान पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक पांडेय, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला, महापौर जानकी काटजू, प्रभारी महामंत्री विकास शर्मा, शाखा यादव, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष विकास ठेठवार, प्रदेश युवक कांग्रेस महासचिव राकेश पांडेय सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *