- Hindi News
- Jeevan mantra
- Jyotish
- Effect Of Rahu In The Third House Of The Horoscope Due To Rahu Such People Do Not Help Their Brothers And Sisters And Also Become Selfish
10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिन लोगों की कुंडली के तीसरे घर में राहु होता है ऐसे लोग भाई बहनों के प्रति अपने कर्तव्य ईमानदारी से नहीं निभाते हैं। जिस समय भाई बहनों को मदद की जरुरत होती है, उस वक्त उनकी मदद नहीं कर पाते। राहु के कारण ऐसे लोग भाई बहनों से ही फायदा लेना चाहते हैं।
सामाजिक कामों में ऐसे लोग मदद नहीं करते हैं। मौका मिल जाए तो चंदा खाने में भी ऐसे लोग पीछे नहीं रहते। समाज में अच्छा काम करने वालों की भी बुराई करते हैं। जिससे समाज में उनकी प्रतिष्ठा कभी स्थापित नहीं हो पाती। ऐसे लोगों को जब किसी की जरुरत होती है तो कोई साथ नहीं देता है। इस तरह के लोग लेखन कार्य करते हैं तो वो भी हमेशा नकारात्मक विचारों को लिखते हैं। तर्क की जगह को कुतर्क देकर अपनी बात साबित करने की कोशिश करते हैं।
इस तरह के लोग अपनी ताकत का इस्तेमाल भी अच्छे कामों की बजाय बुरे कामों में करते हैं। जिससे उनकी शारीरिक शक्ति धीरे-धीरे कम हो जाती है। ऐसे लोगों की सेहत भी हमेशा खराब होने लगती है। इसी तरह छोटे भाई बहनों के ससुराल से भी संबंध बहुत खराब रहते हैं। ऐसे लोग लालच के कारण फायदा नहीं उठा पाते हैं।
इस तरह राहु के बुरे असर को कम करने के लिए छोटे भाई बहनों की मदद करनी चाहिए। सकारात्मक लेखन करें। अपनी ताकत का इस्तेमाल गलत कामों की बजाय सामाजिक कामों में करें। सकारात्मक नजरिये से लोगों की मदद करें।