- Hindi News
- Jeevan mantra
- Jyotish
- Effect Of Rahu In The Ninth House Of The Horoscope: Such People Speak Ill Of Their Own Religion, There Are Obstacles In Their Rise In Fortune
8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कुंडली के नौंवे घर में राहु होता है तो ऐसे लोग अपने धर्म और कुल परंपराओं को नहीं निभाते हैं और नए धर्म की ओर आकर्षित होने लगते हैं। नई पद्धतियां सीखने लगते हैं। दूसरे धर्म के गुरुओं से जुड़कर अपने धर्म और देवताओं का अपमान करने लगते हैं।
राहु के कारण कभी-कभी धर्म परिवर्तन के ख्याल आने लगते हैं। जिससे उसका और उसके परिवार का किसी भी प्रकार से भला नहीं होता। ऐसे लोगों को समाज में नीची दृष्टि से देखा जाता है।
जिन लोगों की कुंडली के नौंवे घर में राहु होता है ऐसे लोग अपने कामों में आलस्य करते हैं। जिससे समय पर काम नहीं होने से उनकी किस्मत में रुकावटें आती हैं।
ऐसे लोगों को विदेश में बिजनेस करने का मौका मिलने पर भी वह अपनी अनियमिताओं और बेईमानी के कारण मौके खो देते हैं। ऐसे लोग धर्म गुरु भी जल्दी-जल्दी बदलते हैं। किसी भी सलाहकार के लिए ऐसे लोग आस्था नहीं रख पाते हैं। जिससे उनके भाग्योदय में रुकावटें आती हैं। ऐसे लोग अपने जीवन में सफलता नहीं पा सकते हैं।
राहु के अशुभ असर से बचने के लिए उपाय: अपने धर्म और कुल देवताओं पर पूरी आस्था रखें। कुलगुरु और धर्मगुरु के लिए समर्पण रखें। जो भी काम करें उसे समय पर और पूरी ईमानदारी के साथ करें।