Effect of Rahu in the first house of the horoscope | कुंडली के पहले घर में राहु का असर: राहु के कारण ऐसे लोग दिखवाटी, देर रात तक जागने और नशा करने वाले होते हैं

39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राहु अगर कुंडली के पहले घर में हो तो ऐसा इंसान अति महत्वाकांक्षी हो जाता है। उसका मन स्वार्थ, लोभ,लालच में लगा रहता है। वो अपने परिवार, दोस्तों और साथियों से सिर्फ अपना ही फायदा देखता रहता है। हर रिश्ते को फायदे के नजरिये से ही देखता है इस कारण वो गलत काम करने से भी नहीं डरता है। राहु के कारण ही ऐसे लोग दिखावटी और कर्जदार बन जाते हैं।

कुंडली के पहले घर में राहु होने से ऐसा इंसान पुराने सिद्धांतों पर चलने वाला होता है। ऐसे लोग नए समाज की नई सोच नहीं अपनाते हैं। ऐसे लोगों के जीवन में बदलाव नहीं होने से सफलता नहीं मिल पाती है। ऐसे लोग देर रात तक जागते हैं और सुबह देर से उठते हैं। इसी तरह वे लोग शराब, सिगरेट पीने और जुआ खेलने में लगे रहते हैं।

राहु के कारण ऐसे लोग गैर कानूनी कामों की ओर आकर्षित होकर जल्दी अमीर बनने की कोशिश करते हैं। राहु के ही प्रभाव से ऐसे लोग नशीली चीजों की तस्करी में लग जाते हैं। जिसके चलते ऐसे लोग जेल भी जा सकते हैं। राहु की वजह से ऐसे लोगों का खानपान अनियंत्रित हो जाता है और उनका वजन बढ़ने लगता है। ऐसे लोग राहु के कारण ही तामसिक पूजा की तरफ आकर्षित होते हैं और इसी कारण फालतू खर्चा करते हैं।

राहु के बुरे असर से बचने के लिए सूर्य उदय के पहले उठना, रात में समय पर सोना, जीवन के सभी जरूरी फैसले दिन में लेना, नई सोच अपनाना, किसी भी तरह का नशा नहीं करना चाहिए। ऐसे लोगों को गैर कानूनी कामों से बचना चाहिए। समय पर सात्विक भोजन करना चाहिए। इन आदतों के कारण राहु के बुरे असर से बच सकते हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *