28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जिन लोगों की कुंडली के ग्यारहवें घर में राहु होता है, ऐसे लोग अपने बुजुर्गों से अच्छा व्यवहार नहीं रखते हैं। उनकी दी गई सलाह पर भी ध्यान नहीं दे पाते। ऐसे लोग बीमार होने पर सही समय पर इलाज नहीं करवा पाते हैं और बाद में बीमारी बढ़ने के कारण शारीरिक, मानसिक और आर्थिक तौर से भी परेशान होते हैं।
इस तरह के लोगों को अपने कामों में ज्यादा फायदा पाने की प्रवृत्ति गलत और गैर कानूनी बिजनेस की और धकेलती है। इस कारण ऐसे लोग बिजनेस में बेईमानी करने लगते हैं। धीरे-धीरे व्यापारिक प्रतिष्ठा को भी नुकसान होता है। ऐसे लोग अपने टैक्स समय पर नहीं चुका पाते। इस कारण आयकर और वाणिज्य विभागों से परेशान होते हैं। जिससे बिजनेस धीरे-धीरे समाप्त हो जाता है।
राहु के कारण ऐसे लोग बड़े भाई बहन से छल कपट कर उनकी संपत्ति छीन लेते हैं। इस कारण उनकी पारिवारिक प्रतिष्ठा खत्म हो जाती है। ऐसे काम उनकी संतान देखती हैं। जिससे संतान भी इसी तरह के काम करने लगती है औ समय आने पर संतान भी अच्छा व्यवहार नहीं करती।
राहु के अशुभ असर से बचने के लिए क्या करें: अपने से बड़ों को मान-सम्मान दें। बीमार होने पर तुरंत उनका इलाज करवा लें। बिजनेस में एक्स्ट्रा लालच न करें। बड़े भाई-बहनों के लिए आदर भाव रखें। किसी तरह का छल नहीं करें। प्रशासनिक काम भी पूरी पारदर्शिता से करें।