28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिन लोगों की कुंडली के 12वें भाव में राहु होता है ऐसे लोग अपना पैसा शराब, नशा, जुएं और सट्टे में पैसा खर्च करते हैं। पुरानी संपत्ति हो तो धीरे-धीरे उसको भी खत्म करके कंगाल हो जाता है। ऐसे लोगों को दिखावा करने की धुन सवार होती है। इस कारण बैंक से लोन लेकर महंगी गाड़ियां, मकान, ऑफिस और कारखाने बना लेता है। इसके बाद सही समय से बैंकों का लोन नहीं चुकाने से एक दिन सब नीलाम हो जाते है। ऐसे लोग दिवालिया हो जाते हैं।
ऐसे लोग सफाई पर भी ध्यान नहीं देते हैं। पुरानी चीजें इकट्ठा करना और सही समय पर कबाड़ नहीं हटाते हैं। ऐसे लोगों को अक्सर देर रात तक जागने की आदत रहती है। शराब और नशे के कारण ऐसे लोगों का शरीर भी जल्दी खराब होने लगता है। ऐसे लोग कम उम्र में भी बूढ़े दिखने लगते हैं। ये लोग अपना इलाज भी सही समय पर नहीं करवाते हैं। ऐसे लोगों को इलाज में लगने वाला पैसा भी फालतू खर्च लगने लगता है। ऐसे लोग तांत्रिक के चक्कर में पड़कर भी पैसा बर्बाद करते हैं।
उपाय: अपने धन को शराब, नशे ओर सट्टे में बर्बाद न करें। पैसा सेहत और सत्कर्म में खर्च करें। हैसियत के हिसाब से ही गाड़ियां, मकान और ऑफिस पर पैसा खर्च करें। बैंक से लोन भी कम से कम लें। लोन सही समय पर चुकाने की कोशिश करें। देर रात तक न जागें।