मंदसौर में पिछले एक सप्ताह से जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रविवार को जिले में शीत लहर का अलर्ट है। सोमवार से हल्की राहत मिल सकती है। दिन और रात के तापमान में 2 डिग्री तक की बढ़त देखने को मिल सकती है। हालांकि शीत लहर का असर रहेगा।
.
रविवार को अधिकतम तापमान 23.5 व न्यूनतम तापमान 7.8 के आसपास बना हुआ है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 36 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है ।
मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि उत्तर भारत से बर्फीली हवा आ रही है, जो स्ट्रॉन्ग है। इस वजह से पूरा प्रदेश ठिठुर रहा है। रविवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
इस वजह से ठंड का असर तेज
पश्चिम-उत्तर भारत में 12.6 किमी की ऊंचाई पर 222 किमी प्रतिघंटा की गति से सब ट्रॉपिकल जेट स्ट्रीम हवाएं बह रही हैं। इस वजह से बर्फीली हवाएं प्रदेश में आ रही हैं, जिससे टेम्प्रेचर लुढ़क गया है।