![]()
जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने आदेश जारी किए हैं।
शिवहर में 14 नवंबर 2025 को विधानसभा चुनाव की मतगणना के मद्देनजर सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने आदेश जारी किया है।
.
जारी आदेश के अनुसार, जिले के सभी निजी और सरकारी विद्यालय, प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और कोचिंग संस्थान 14 नवंबर को शैक्षणिक गतिविधियों के लिए बंद रहेंगे। यह निर्णय विधि व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है।
मतगणना के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कई अन्य प्रतिबंध भी लागू किए गए हैं। नवाब हाई स्कूल से लेकर जीरोमाइल चौक और संजय पांडे द्वार तक सरकारी वाहनों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।
जिला दंडाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि मतगणना स्थल महात्मा गांधी नगर भवन से 100 मीटर की परिधि में पांच या पांच से अधिक व्यक्ति जमा नहीं होंगे।
इसके अतिरिक्त, कोई भी व्यक्ति लाठी, भाला या मानव शरीर को घातक कोई भी हथियार लेकर नहीं चलेगा और न ही उसका प्रदर्शन करेगा। प्रतिबंधित क्षेत्र के अंदर किसी भी राजनीतिक दल को टेंट या सामियाना लगाने की अनुमति नहीं होगी।
सरकारी वाहन और अनुमति प्राप्त वाहनों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर भी रोक रहेगी।
