Education Minister postponed the summer camp on the demand of the advisory organization | सलाह संगठन की मांग पर शिक्षा मंत्री ने समर कैंप किया स्थगित – Sirsa News

.

स्कूल कैडर लेक्चरर एसोसिएशन हरियाणा (सलाह) राज्य प्रधान गुरदीप सिंह सैनी ने बताया कि स्कूल लैक्चरर की समस्याओं से संबंधित जो मांग पत्र शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूल लैक्चरर की मांगों का समाधान करने के लिए मीटिंग के लिए समय मांगा गया था, उसके संदर्भ में सलाह कार्यकारी राज्य प्रधान अशोक शर्मा की आज शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा से दूरभाष पर बातचीत हुई। इसमें शिक्षा मंत्री ने समर कैंप (इको क्लब) को स्थगित करने बारे सहमति दी।

उन्होंने बताया कि सलाह की ओर से शिक्षा मंत्री को भेजे पत्र में सलाह संगठन ने स्कूल लैक्चरर की समस्याओं के संदर्भ में 20 सूत्री मांग पत्र भेजा था, जिस पर शिक्षा मंत्री ने अतिशीघ्र समय 5 जून के बाद समय देने की बात कही तथा ये भी आश्वस्त किया की सलाह संगठन की सभी जायज मांगों को अतिशीघ्र समाधान किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने सभी जायज मांगों को अतिशीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *