Edible oil prices rise due to rise in foreign markets, mustard seed further strengthened | विदेशी बाजारों में तेजी रहने से खाद्य तेल में उछाल, सरसों सीड और मजबूत – Jaipur News

जयपुर| विदेशी बाजारों में तेजी रहने के मद्देनजर शुक्रवार को जयपुर मंडी में खाद्य तेल के भाव उछल गए। इसके चलते सरसों मिल डिलीवरी में 150 रुपए क्विंटल मजबूती देखी गई। सरसों कच्ची घाणी तेल 150 रुपए क्विंटल महंगा हो गया। दूसरी तरफ, कांडला पोर्ट पर पाम ऑय

.

बीकानेर मूंगफली तेल भी 100 रुपए क्विंटल चढ़ गया। सामान्य कारोबार से अनाज, चना व दाल-दलहन, ग्वार सीड व चीनी के भावों में बदलाव नहीं हुआ। अनाज: गेहूं मिल डिलीवरी 2760-27700, गेहूं दड़ा 2725-2730, मक्का लाल 2700-2800, बाजरा 2200-2300, ज्वार पीली 2900-3000, जौ लूज 2200-2300 रुपए प्रति क्विंटल। गुड़-चीनी: चीनी 4050-4250, गुड़ 4500-4700 रुपए प्रति क्विंटल टैक्स पेड। दाल-दलहन: मूंग मिल डिलीवरी 7500-8000, मोठ 6500-7000, चौला 8500-9000, उड़द 8000-8500, चना जयपुर लाइन 8000-8200, मूंग मोगर 9500-10500, मूंग छिलका 8500-9500, उड़द मोगर 11000-13000, अरहर दाल 13000-15000, चना दाल मीडियम 9400-9450, चना दाल बोल्ड 9750-9800 रुपए प्रति क्विंटल। तेल-तिलहन: सरसों 42 प्रतिशत कंडीशन सरसों मिल डिलीवरी 6400-6405, सरसों कच्ची घाणी तेल 12500, कांडला पोर्ट पाम ऑयल 9750 कांडला पोर्ट सोया रिफाइंड 9700, कोटा सोया रिफाइंड 10000-10500, मूंगफली तेल बीकानेर 14300 रुपए प्रति क्विंटल। ग्वार व ग्वारगम: ग्वार जयपुर लाइन 5300-5375, ग्वारगम जोधपुर ़10500 रुपए प्रति क्विंटल।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *