20.8 करोड़ रु. की संपति व निवेश के दस्तावेज भी मिले
.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा इंदौर नगर निगम में हुए करोड़ों के ड्रेनेज घोटाले की जांच शुरू कर दी हैं। घोटाले से संबंधित आरोपियों के ठिकानों पर की गई छापामार कार्रवाई में 1.25 करोड़ रुपए नगदी व करीब 20.8 करोड़ रुपए की संपत्ति व निवेश के दस्तावेज जब्त किए हैं। आरोपियों के बैंक अकाउंट भी सीज कर दिए हैं।
जांच के दौरान पता चला, आरोपियों ने घोटाले की राशि की एफडी बनवाई और म्युचुअल फंड में पैसा लगाया है। जमीन में निवेश के भी संकेत मिले है। आरोपियों से अब तक 22 करोड़ रुपए की जानकारी मिली हैं। दो दिनों तक ईडी की टीम ने आरोपियों के घर व अन्य स्थानों पर तलाशी ली। ईडी अफसरों के अनुसार, निगम में फर्जी बिल लगा कर करोड़ों रुपए का भुगतान लेने के मामले में अलग-अलग एफआईआर के आधार पर प्रकरण दर्ज किया है। जांच में पता चला, अधिकारियों ने ठेकेदारों के साथ मिलीभगत करके फर्जी बिल बना कर राशि निकली।