E-Rickshaw Collides Cart One Died Bhiwani News | भिवानी में ई-रिक्शा की रेहड़ी से टक्कर: एक की मौत, चालक मौके से फरार हुआ, रेलवे स्टेशन से लौट रहे थे – Bhiwani News


भिवानी के नगर परिषद कार्यालय के पास रविवार शाम को एक खच्चर रेहड़ी में ई रिक्शा की टक्कर लगने से ई-रिक्शा सवार 16 वर्षीय लड़के की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

.

भिवानी सिटी थाना पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर अज्ञात रिक्शा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। भिवानी के पुराना हाउसिंग बोर्ड सेक्टर- 13 निवासी मुकेश ने पुलिस को बताया कि वह सब्जी की रेहड़ी व खाने के टिफिन सर्विस का काम करता है। उसने बताया कि वह उसकी पत्नी, बेटा भारत व पड़ोसी रेलवे स्टेशन गए थे। मेरी पत्नी को अबोहर जाना था।

जब हम मेरी पत्नी सुशीला को रेलवे स्टेशन भिवानी पर छोड़ कर ई-रिक्शा में सवार होकर वापस आ रहे थे। भिवानी नगर परिषद कार्यालय के सामने ई-रिक्शा चालक ने लापरवाही से ई रिक्शा खच्चर रेहड़ी में दे मारी। जिससे ई रिक्शा में बैठा मेरा बेटा भारत सड़क पर जा गिरा और उसे काफी चोट लगी। ई रिक्शा चालक मौके से ई रिक्शा लेकर फरार हो गया।

हमने मेरे बेटे भारत को उपचार के लिए भिवानी सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया। वहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। वहां पर उपचार के दौरान भारत की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *