E-rickshaw and auto driver do stunt on the road, VIDEO | ई-रिक्शा और ऑटो चालक का सड़क पर स्टंट,VIDEO: दिनों चालक की पहचान में जुटी पुलिस, सड़क पर लगे CCTV कैमरे खंगालन रही – Gwalior News


आईजी ऑफिस के सामने सड़क पर स्टंट करते ई-रिक्शा और ऑटो चालक

ग्वालियर पुलिस को इस बार चुनौती देते हुए ई-रिक्शा और ऑटो चालक का बीच सड़क पर खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अपनी मस्ती में चूर एक ई-रिक्शा और ऑटो चालक ई-रिक्शा व ऑटो दो पहियों पर उठाकर सड

.

वायरल वीडियो गुरुवार शाम का बताया जा रहा है। खास बात यह है कि जिस रोड पर ई-रिक्शा और ऑटो चालक खतरनाक स्टंट कर रहे थे उस रोड पर ग्वालियर एसपी और आईजी का ऑफिस है और उनके गेट के बाहर हर वक्त पुलिस कर्मी तैनात रहते है। लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। वहीं वायरल वीडियो पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आते ही पुलिस दोनों चालक की तलाश कर रही है। साथ ही पुलिस रोड पर खड़े होने वाले अन्य चालकों से सड़क पर स्टंट करने वाले चालकों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

अन्य रहागीर ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला

बता दें कि ई-रिक्शा और ऑटो चालकों का स्टंट करने का यह वायरल वीडियो ग्वालियर के आईजी ऑफिस के सामने गुरुवार दोपहर का बताया जा रहा है। ई-रिक्शा और ऑटो चालक खुले आम सड़क पर यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए एक के बाद एक अपनी ई-रिक्शा और ऑटो को दो पहिए पर उठाकर स्टंट कर रहे थे और इस रोड पर अपना वाहन लेकर चल रहे अन्य चालक तमाशा देखते रहे। गौरतलब है कि ई-रिक्शा और ऑटो चालक आए दिन पुलिस की नाक के नीचे स्टंट करते हुए दिखाई देते हैं, फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस दोनों चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

लेकिन वायरल वीडियो में ई-रिक्शा और ऑटो का नंबर साफ नजर नहीं आ रहा है लेकिन पुलिस उस रोड पर खड़े व चलने वाले अन्य चालकों से इन चालकों की जानकारी जुटा रही है। साथ ही पुलिस सिटी सेंटर रोड पर ऑफिस,होटल और बैंक पर लगे CCTV कैमरे चेक कर रही है जिससे दोनों चालकों का सुराग लगाया जा सके।

ऑटो चालक को जल्द पकड़ने की कही बात

पुलिस अधिकारीयों का कहना है कि सड़क पर स्टंट करते ई-रिक्शा और ऑटो चालक का वीडियो सामने आया है, वीडियो के आधार पर चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है जल्द ही उन्हें पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ ही उनके ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *