मथुरा वृंदावन नगर निगम द्वारा प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाओं के अनुरूप मथुरा के प्रसिद्ध ठाकुर द्वारिकाधीश मन्दिर पर फसाड लाइटिंग लगवाई गई है
मथुरा वृंदावन नगर निगम द्वारा प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाओं के अनुरूप मथुरा के प्रसिद्ध ठाकुर द्वारिकाधीश मन्दिर पर फसाड लाइटिंग लगवाई गई है। इस लाइटिंग के लगने से मंदिर की शोभा और बढ़ गई। दीवाली के अवसर पर मेयर विनोद अग्रवाल ने मंदिर पर लगाई गई ल
.
1 करोड़ 35 लाख की लागत से लगाई गई लाइटिंग
इस अवसर पर महापौर विनोद अग्रवाल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की अवधारणा के अनुरूप मथुरा में सनातन के मान बिन्दुओं मंदिरों,घाटों, पूजा स्थलों को विकसित व आभा युक्त किया जा रहा है। इसी क्रम में मथुरा वृंदावन नगर निगम द्वारा 1 करोड़ 35 लाख की लागत से ये रंगीन लाइटिंग लगाई गई है। जिससे मंदिर की शोभा में अभिवृद्धि होगी व श्रद्धालुओं को आनन्द आयेगा।
मथुरा वृंदावन नगर निगम द्वारा 1 करोड़ 35 लाख की लागत से ये रंगीन लाइटिंग लगाई गई है
बंदरों से बचाने को लगाई जाली
मेयर विनोद अग्रवाल ने बताया ये क्रम आगे भी अन्य स्थानों पर चलता रहेगा। जिससे मथुरा का स्वरूप सनातन धर्म के प्रमुख स्थल के रूप में स्थापित हो। उन्होंने बताया कि ये स्पेशल लाइट धूल,धूप बरसात व बंदरों से सुरक्षित करने हेतु मजबूत जालियों में लगाई गई है। जिससे ये सुचारु चले ओर शोभा बढ़ाये।
मेयर विनोद अग्रवाल ने बताया ये क्रम आगे भी अन्य स्थानों पर चलता रहेगा। जिससे मथुरा का स्वरूप सनातन धर्म के प्रमुख स्थल के रूप में स्थापित हो
अयोध्या,काशी के बाद मथुरा के मंदिरों का किया जा रहा विकास
इस अवसर पर हिंदूवादी नेता गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने कहा कि यहां एक ओर पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा विधर्मियो के स्थलों का निर्माण कराया जाता था। इसके विपरीत योगी मोदी की सरकारों द्वारा हिंदुओं के मान बिन्दुओं का पुनरुत्थान किया जा रहा है। राम मंदिर ,काशी विश्वनाथ के बाद मथुरा के मंदिरों पर विकास की श्रृंखला प्रारम्भ हो चुकी है जो भव्य कृष्ण जन्मभूमि के निर्माण तक जाएगी। ऐसी ब्रजवासियों की कामना है। हिंदूवादी नेता गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने बताया कि इसके साथ ही यमुना के घाटों व पंचकोसी परिक्रमा व कर्मकांड स्थल के निर्माण के कार्य भी जल्द ही प्रगति करेंगे। ऐसा विश्वास इस सरकार के रहते है। कार्यक्रम के अंत में पार्षद रचना राम किशन पाठक ने आभार व्यक्त किया।
महापौर विनोद अग्रवाल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की अवधारणा के अनुरूप मथुरा में सनातन के मान बिन्दुओं मंदिरों,घाटों, पूजा स्थलों को विकसित व आभा युक्त किया जा रहा है
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर बाल कृष्ण यमुना पैलेस,घनश्याम हरियाणा, श्यामू जी हरि गुरु, पार्षद हनुमान गुर्जर,धर्मेश तिवारी,धनंजय लोधी,ब्रजेश रावल, मुनेश दीक्षित,सुनींल चतुर्वेदी, नितिन चतुर्वेदी,सेक्टर संयोजक अजय चतुर्वेदी,बूथ अध्यक्ष सौरभ शर्मा, द्वारिका चतुर्वेदी, संजीव चतुर्वेदी,काली चरण चतुर्वेदी, विजय शर्मा, लक्ष्मण चतुर्वेदी, हीरे चतुर्वेदी अजय खत्पतिया, अनुराग,मनीष चतुर्वेदी,गोपाल शर्मा कृष्णा चतुर्वेदी, सुमित ,सिद्धार्थ आदि उपस्थित थे।