Dushyant Chautala’s Today Rally Uklana News | उकलाना में दुष्यंत चौटाला की रैली हुई: बोले- चुनाव में सिर्फ 32 दिन; जो धोखा देकर गए उनको हमेशा याद रखेंगे – Uklanamandi News


उकलाना में आज दुष्यंत चौटाला की रैली हुई।

बरवाला में हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और जेजेपी के वरिष्ठ नेता दुष्यंत चौटाला ने आज बरवाला की धर्मशाला में उकलाना हलके के जेजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पार्टी संगठन को जो भी छोड़कर गया, उनका हश्र हुआ है वो किसी से छु

.

उन्होंने कहा कि पिछली बार भी यहां से कार्यकर्ताओं ने जेजेपी का विधायक चुना था और इस बार भी कार्यकर्ता ही अपनी मेहनत के दम पर उकलाना से चाबी के निशान पर चुनाव लड़ने वाले व्यक्ति को अपना विधायक बनाकर विधानसभा में भेजेंगे।

हर घर तक जाकर प्रत्येक मतदाता से संपर्क करें
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि चुनाव होने में अभी 32 दिन का समय शेष है और सभी कार्यकर्ता हलके के हर घर तक जाकर प्रत्येक मतदाता से संपर्क करें। जेजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील करें ताकि उकलाना हलके से रिकॉर्ड मतों से जेजेपी प्रत्याशी विजयी होकर यहां से विधायक बने।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जो लोग पार्टी संगठन को धोखा देकर गए हैं, उनके लिए पार्टी में भविष्य में भी कोई जगह नहीं होगी और ऐसे लोगों को पार्टी कार्यकर्ता भी हमेशा याद रखें। पार्टी हमेशा अपने निष्ठावान कार्यकर्ताओं और नेताओं को सम्मान देती है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *